उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः डिप्टी आरएमओ ने किया औचक निरीक्षण, क्रय केंद्र प्रभारी को दी चेतावनी - डिप्टी आरएमओ ने किया औचक निरीक्षण

गोरखपुर में डिप्टी आरएमओ ने दो क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जहां कमी मिली उसको जल्द ठीक करने की चेतावनी दी. वहीं किसानों को जागरूक कर कहा कि वे मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

gorakhpur
क्रय केंद्र का निरीक्षण करते डिप्टी आरएमओ.

By

Published : Apr 17, 2020, 4:31 PM IST

गोरखपुरः जिला खाद्य विपणन अधिकारी (डिप्टी आरएमओ) राकेश मोहन पाण्डेय ने जनपद के भटहट ब्लॉक अन्तर्गत दो क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीसीएफ का एक क्रय केंद्र अनुमोदित स्थान से सात किलो मीटर दूर संचालित हो रहा था. इसको संज्ञान में लेते हुए केंद्र प्रभारी को अनुमोदित केंद्र पर ही गेहूं तौलने की चेतावनी दी.

गोरखपुर जनपद के डिप्टी आरएमओ पाण्डेय ने गुरुवार को ब्लॉक के दो क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ग्राम प्रधान सोंहसा नागेंद्र बहादुर यादव और स्थानीय किसानों ने आपत्ति जाहिर की. लोगों ने कहा कि सोंहसा गांव में अनुमोदित डीसीएफ के क्रय केंद्र का तौल उक्त गांव से सात किलो मीटर दूर जमुनियारायपुर गांव मे किया जा रहा है. इसके कारण किसानों का ढुलाई और समय का खर्च बढ़ने के साथ काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

क्रय केंद्र का निरीक्षण करते डिप्टी आरएमओ.

क्रय केंद्र प्रभारी को डिप्टी आरएमओ ने दी चेतावनी
किसानों के विरोध को देखते हु डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय ने केंद्र के प्रभारी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव से अनुमोदित स्थान सोंहसा में दो दिनों के भीतर तौल करने की कड़ी चेतावनी दी. वहीं किसान सेवा सहकारी समिति मुड़िला पर खरीदारी के समय किसानों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नियमित तरीके से गेहूं खरीदने का निर्देश दिया.

क्रय केंद्र का निरीक्षण करते डिप्टी आरएमओ.

नियमित रूप से खरीद शुरू
इस संबंध में डिप्टी आरएमओ से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीसीएफ क्रय केंद्र प्रभारी को दो दिन के भीतर अनुमोदित स्थान पर क्रय करने की चेतावनी दिया गया है. जनपद समस्तपुर मुडिला क्रय केंद्र पर तीन किसानों से 137 क्विंटल खरीदारी हुई है. अन्य केंद्रों पर भी नियमित रूप से खरीद शुरू हो गई है. केंद्रों पर सैनिटाइजर, साबुन, पानी, आदि की व्यवस्था की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details