गोरखपुरःकोविड-19 को लेकर देश भर में जहां विद्यालय, होटल, अस्पताल आदि निजी तथा सरकारी भवनों को शासन द्वारा अधिग्रहित करके आइसोलेशन केन्द्र बनाया जा रहा है. वहीं गोरखपुर जनपद के सोहसां गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में डीसीएफ को क्रय केन्द्र बनाकर केन्द्र प्रभारी द्वारा किसानों से गेहूं खरीद का काम किया जा रहा है. क्रय केंद्र के प्रभारी रमेशचन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सोहसा गांव में सरकारी गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया था, लेकिन गांव में जगह न मिलने के कारण जमुनियां रायपुर गांव में तौल किया जा रहा था.
डिप्टी आरएमओ ने क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
बीते गुरुवार को डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां ग्राम प्रधान और स्थानीय किसानों ने क्रय केन्द्र को लेकर डिप्टी आरएमओ से शिकायत की. उनका कहना था कि उक्त गांव से सात किमी. दूर जमुनिया रामपुर गांव में क्रय केन्द्र संचालित किया जा रहा है. इससे किसानों को ढूलाई का खर्च बढ़ जाता है.