उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Special Handloom Expo: उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर बुनकरों को किया सम्मानित

आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग गोरखपुर परिक्षेत्र द्वारा 14 दिवसीय स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन राजकीय जुबली इंटर कॉलेज बक्सीपुर में किया गया था.

बुनकरों को किया सम्मानित
बुनकरों को किया सम्मानित

By

Published : Dec 10, 2021, 6:41 PM IST

गोरखपुरः जिले में 14 दिवसीय स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन राजकीय जुबली इंटर कॉलेज बक्सीपुर में किया गया था. जिसका समापन जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त रवि कुमार शर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ. स्पेशल हैंडलूम एक्सपो में अवधि से ज्यादा बिक्री करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.

इस मौके पर स्पेशल एक्सपो प्रभारी चेत सिंह, सह प्रभारी राम कमल शर्मा, पटल प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, रिजवान अहमद खान, प्रधान सहायक बृजेश प्रताप, वरिष्ठ सहायक सिद्धांत, कनिष्ठ सहायक विद्यापति सहित बड़ी संख्या में बुनकर मौजूद रहे.

Special Handloom Expo
गौरतलब है कि भारत एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरुप विपणन व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं गुणवत्ता युक्त उत्पादन तैयार करने पर बल दिया जा रहा है. जिस के क्रम में 26 सितंबर से राजकीय जुबली इंटर कॉलेड के मैदान में अन्य प्रदेशों से आए हुए बुनकरों ने अपने-अपने उत्पादों की उत्कृष्ट प्रदर्शनी लगाई हुई थी. जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर जमकर खरीदारी की और उत्पादों को भी खूब सराहा. इस प्रदर्शनी में सारे उत्पाद हैंड मेड थे और सभी बुनकर अपने-अपने जिले, प्रदेशों के उत्कृष्ट उत्पादों के साथ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे. यहां पर अलीगढ़, मेरठ, मऊ, बलिया, गोरखपुर, चढ़ीगढ़, पंजाब, कश्मीर सहित कई जगहों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. बुनकरों के विपणन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और उनकी आय दोगुनी करने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग गोरखपुर परिक्षेत्र की देखरेख में स्पेशल हैंडलूम मेक्सिको का आयोजन किया गया था.
Special Handloom Expo

इसे भी पढ़ें- काशी के व्यापारी को मिला विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का पहला आमन्त्रण पत्र

वहीं समापन अवसर पर पहुंचे जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त रवि कुमार शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उत्कृष्ट उत्पाद और अवधि से अधिक बिक्री करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details