गोरखपुर: देश में फैले कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार से लेकर प्रशासन तक पूरी तरह से मुस्तैद है. इस महामारी से आम जनमानस को सुरक्षित करने के लिए प्रशासन लॉकडाउन का पालन करा रही है ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके.
गोरखपुर: क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ उपजिलाधिकारी ने की बैठक, कोरोना पर हुई चर्चा
गोरखपुर जिले के सहजनवां उपजिलाधिकारी ने शनिवार को थाने पर एक बैठक की. बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को बुलाया गया और देश में फैले कोरोना वायरस के बारे में चर्चा की गयी.
इसी के मद्देनजर उपजिलाधिकारी सहजनवां अनुज मलिक ने शनिवार को थाने पर एक बैठक की. बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को बुलाया गया और देश में फैले कोरोना वायरस के बारे में चर्चा किया गया और इस बीमारी से बचाव के कुछ पहलुओं पर प्रकाश भी डाला गया.
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अनुज मलिक ने आए हुए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और अपील किया की आप भी सुरक्षित रहें और अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखें. इस दौरान क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह, एसओ दिनेश कुमार मिश्र, एसआई हरेराम सिंह, एसआई संम्भू सिंह, सहित आदि उपस्थित रहे.