गोरखपुर: चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में अन्य राज्यों से आए दो अलग-अलग गांवों से कुल तीन कोरोना पॉजिटिव प्रवासी श्रमिकों पाए गए हैं. इसके बाद से उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता और तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने तहसील क्षेत्र के गांवों में क्वारंटाइन लोगों पर नजर रखने वाली निगरानी समिति के कार्यों का खुद जायजा लिया.
सरकारी विद्यालयों में क्वारंटाइन
तहसील क्षेत्र के सरदार नगर ब्लॉक के एक गाव में दो कोरोना पॉजिटिव और ब्रह्मपुर ब्लाक क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव प्रवासी मजदूर मिले हैं. इसके साथ की पिछले ढाई सप्ताह में हजारों प्रवासी मजदूर पूरे तहसील क्षेत्र में अपने-अपने घर पहुंचे हैं, जिनमें यूपी सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से कुछ लोग रेलगाड़ी और बस से आए हैं. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पैदल, मोटरसाइकिल या ट्रक के माध्यम से अपने घरों को पहुंचे हैं. ऐसी स्थित में कुछ लोग होम क्वारंटाइन हैं और कुछ गांव के बाहर सरकारी विद्यालयों में क्वारंटाइन हैं.
क्वारंटाइन प्रवासी मजदूरों को किया जागरूक
ऐसे में उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता तहसीलदार रत्नेश तिवारी नायब तहसीलदार अलका सिंह गांव में बाहर से आए क्वारंटाइन प्रवासी मजदूरों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के तरीके बताकर उनको जागरूक कर रहे हैं. इसके अलावा गांव में तैनात निगरानी समिति के कार्यों का जायजा भी ले रहे हैं. एंड्रॉइड मोबाइल का उपयोग करने वाले बाहर से आए प्रवासी मजदूरों से आरोग्य सेतु मोबाइल एप भी डाउनलोड कराया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने भी सख्ती बढ़ाते हुए कोरोना का केस मिलने वाले गावों को सील कर दिया है. अन्य गावों और चौराहों पर जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार कार्य किया जा रहा है.
वर्तमान समय में भारी संख्या में प्रवासी मजदूर तहसील क्षेत्र में आ रहे हैं. प्रवासी मजदूरों पर नजर रखने के लिए हमने गांव-गांव में निगरानी समितियों का गठन किया है. निगरानी समितियों के कार्यो का जायजा लेने के लिए हम लोग स्वयं प्रतिदिन लगभग 20 गावों में जाकर उनके दायित्यों का बोध करा रहे हैं. साथ ही होम क्वारंटाइन लोगों पर तय समय सीमा तक क्वारंटाइन रहने का सख्त आदेश दिया गया है. साथ ही नियम तोड़ने पर कार्रवाई भी की जायेगी.
रत्नेश तिवारी, तहसीलदार, चौरी-चौरा