गोरखपुर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश में बढ़ती गर्मी को लेकर गोरखपुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पेड़ों को काटने, तालाबों को सुखाने और नदियों के पाटने की वजह से आज इतनी तेज और भीषण गर्मी पड़ रही है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि पेड़ लगाइए, तालाबों को बचाइए, यही जीवन देगा नहीं तो यह भीषण गर्मी लोगों के लिए कई तरह का मुसीबत लेकर आएगी.
यह बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. डिप्टी सीएम मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान के तहत बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को सोमवार को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी को पिछले चुनाव से बड़ी सफलता दिलाने के लिए आज से ही जुट जाएं, जिससे लक्ष्य को पाने में कोई कमी ना रह जाए.
केशव मौर्या ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त 2022 को, हर घर तिरंगा फहराने के अभियान की चर्चा से जोड़ते हुए कहा कि आप लोगों ने इस अभियान को जिस तरह से सफल बनाया, हर घर तिरंगा फहराया वैसे ही 2024 में मजबूत सरकार बनाने के अभियान में जुट जाना होगा. उन्होंने इस दौरान विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम पूर्व की सरकारों को करना चाहिए था, वह उन्होंने नहीं किया. नदियों से लूट हुई, पर्यावरण के लिए खतरा पैदा किया गया, जिससे जलवायु परिवर्तन की समस्या उत्पन्न हुई है. आज उसका खामियाजा भीषण गर्मी के रूप में सभी लोग भोग रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जनहित के जो कार्य हुए हैं उससे शहर से लेकर गांव तक बैठा हुआ एक-एक नागरिक लाभान्वित हुआ है. प्रदेश की योगी सरकार में लोगों के अंदर सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है. किसान की फसल की सुरक्षा बढ़ी है. इसके अलावा स्वरोजगार के क्षेत्र में भी युवाओं को बड़ा अवसर मिला है.
केशव ने सभा में आए हुए लोगों के बीच मोदी सरकार की एक-एक उपलब्धियों को बताने का प्रयास किया. प्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की अपील अपने कार्यकर्ताओं से उन्होंने मंच से की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो कार्य हुआ है जनता उसे बखूबी जानती है फिर भी हमारा दायित्व बनता है कि हम अपने कार्यों की चर्चा लोगों के बीच में करें. एक माह का यह जो महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है वह इसी उद्देश्य पर आधारित है कि, बीजेपी ने जनता के लिए जो किया है वह जनता के बीच चर्चा और पहुंच में रहे। अपनी योजनाओं के बल पर ही लोगों को जोड़कर 2024 का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, काशी के घाटों पर शवदाह के लिए लंबी वेटिंग