उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बिजली और रास्ते की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - बिजली व रास्ते की समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

यूपी के गोरखपुर में ग्रामीणों ने गुरुवार को बिजली और रास्ते की समस्या को लेकर में प्रदर्शन किया. करीब पांच सालों से बिजली और रास्ते की समस्या से जूझ रहे इन ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

जर्जर रास्ते.

By

Published : Aug 30, 2019, 7:38 AM IST

गोरखपुर: जनपद के सहजनवां तहसील के भीटी रावत गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को बिजली और रास्ते की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि करीब पांच सालों से बिजली और रास्ते की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जिम्मेदारों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

बिजली और रास्ते की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.
इसे भी पढे़ं:- बिजली विभाग का कार्यालय बना शराब अड्डा, नशे की हालत में मिले कर्मचारी

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन-

  • भीटी रावत गांव के ग्रामीणों ने बिजली और रास्ते की समस्या को लेकर में प्रदर्शन किया.
  • ग्रामीणों का कहना है करीब पांच सालों से बांस-बल्ली के सहारे बिजली आपूर्ति ले रहे हैं.
  • पांच सालों से लोगों को कच्चे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है.
  • रास्ता पक्का न होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

जानें क्या बोले ग्रामीण-
बच्चे पढ़ने जाते हैं तो फिसल कर गिर जाते हैं. वहीं कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं. शादी-विवाह में गाड़ियां भी नहीं आ पाती हैं, जिससे हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details