गोरखपुर: जिले में पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने आई एक महिला मतदान कर्मचारी की बुधवार को मौत हो गई. मतदान अधिकारी (प्रथम) के तौर पर उनकी ड्यूटी पिपरौली ब्लॉक में लगी थी. बूथ पर रवानगी से पहले ही अचानक पुष्पा पांडेय की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
महिला के परिजनों ने लगाया आरोप
महिला के परिजनों का आरोप है कि धूप लगने से अचानक तबीयत खराब होने पर उन्होंने आरओ से ड्यूटी काटने का कई बार अनुरोध किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम से पूरी बात बताई तो उन्होंने ड्यूटी काटकर दूसरे की ड्यूटी लगाने का कहा, मगर इसके बाद भी आरओ ने ड्यूटी नहीं काटी. उधर, आरओ का कहना है कि उन्होंने ड्यूटी काट दी थी.
सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थी महिला
पिपरौली प्रतिनिधि के मुताबिक, पुष्पा पांडेय, चरगांवा ब्लॉक के जंगल अहमद अली शाह प्राथमिक विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत थीं. बूथ पर रवानगी के लिए बुधवार सुबह वह पिपरौली ब्लॉक मुख्यालय पहुंची थी. दोपहर में करीब एक बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. वह फर्श पर गिर गईं. साथ आए परिजन उन्हें इलाज के लिए पहले पिपरौली स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहां से परिजन फिर सावित्री अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की वजह ब्रेन हैमरेज बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के ड्यूटी स्थल पर होमगार्ड जवान की हुई अचानक मौत, गोंडा से आया था ड्यूटी पर
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार चुनाव में तैनात किसी कर्मचारी की यदि ड्यूटी के दौरान मृत्यु होती है, तो निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उसे 15 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान है. प्रभारी अधिकारी कार्मिक/एडीएम फाइनेंस राजेश सिंह ने कहा कि मतदान ड्यूटी में तैनात एक महिला कर्मचारी के मृत्यु की सूचना मिली है, मगर अभी पूरा विवरण नहीं मिल सका है.