उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर महोत्सव में डीडीयू के छात्र-छात्राएं दिखाएंगे हुनर का जलवा - गोरखपुर विश्वविद्यालय

यूपी के गोरखपुर में होने वाले महोत्सव में दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपना हुनर दिखाएंगे. छात्र खुद के बनाए गए बहुत सारे सामानों का स्टॉल लगाएंगे, जिनमें ग्रीटिंग कार्ड्स, फ्रेंडली, मेहंदी, रंगोली आदि चीजें होंगी.

etv bharat
छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी.

By

Published : Jan 7, 2020, 7:16 AM IST

गोरखपुरः आगामी 11 से 13 जनवरी तक गोरखपुर महोत्सव में जहां दूरदराज से प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे, वहीं दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग के छात्र-छात्राएं भी इस आयोजन में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. ग्रीटिंग कार्ड्स, पोट्रेट, लाइव स्केच, इको फ्रेंडली, रंगोली, मेहंदी के माध्यम से छात्र अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. इसी क्रम में छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय में प्रदर्शनी की शुरुआत की.

गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने की प्रदर्शनी की शुरुआत.


डीडीयू के ललित कला एवं संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उषा सिंह ने बताया कि ललित कला संगीत विभाग के छात्र-छात्राएं हस्त निर्मित कार्ड्स, प्रिंटिंग, मेहंदी आर्ट, टैटू, लाइव स्केच आदि का स्टॉल गोरखपुर महोत्सव में लगाएंगे. लाइव पेंटिंग बनवाने वालों को कम से कम दाम में पेंटिंग मुहैया कराई जाएगी. ललित कला एवं संगीत विभाग पूर्ण रूप से व्यवसायिक विषय है.

इसे भी पढे़ं-लखनऊः युवा महोत्सव और डिफेंस एक्सपो के चलते रद हुआ लखनऊ महोत्सव


उन्होंने का कि हम यह बताना चाहते हैं कि हमारा विषय पढ़ने के बाद कोई बच्चा बेरोजगार नहीं रह सकता. अगर वह अपने विवेक और कौशल का इस्तेमाल करे तो वह बहुत पैसे कमा सकता है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर महोत्सव बहुत बड़ा मंच है.

डीडीयू के छात्रों को मिली है रंगोली की जिम्मेदारी
वहीं प्रतिभागी छात्र शिवम कुमार गुप्ता ने बताया कि दृश्य कला विभाग का खुद का एक स्टॉल होगा. जिसमें हम ग्रीटिंग कार्ड्स, पेंटिंग विक्रय करेंगे. साथ ही साथ लोगों का लाइफ स्केच बनाएंगे. 20 मिनट से 1 घंटे तक समय में विभिन्न प्रकार के स्केच तैयार किए जाएंगे. वहीं स्केच बनवाने वालों को कम से कम दाम लिया जाएगा. ललित कला विभाग के हाथ में गोरखपुर महोत्सव के रंगोली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बार की रंगोली बेहद खास होगी, क्योंकि इस बार केवल मार्बल डस्ट से ही रंगोली का निर्माण किया जाएगा. दूसरी खास बात होगी कि यह रंगोली पूरी तरीके से रियलिस्टिक होगी. एक पोस्टर की तरह यह रंगोली दिखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details