उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

DDU के छात्रों की एक अनोखी पहल, हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर लोगों को किया आकर्षित - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने लगाया स्टॉल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के छात्रों ने एक इंद्रधनुष नामक संस्था बनाई है. छात्रों ने अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड्स, पेंटिंग आदि का स्टाल लगाकर बेच रहे है और गरीबों की मदद कर रहे है.

छात्रों ने लगाया स्टॉल
छात्रों ने लगाया स्टॉल

By

Published : Dec 31, 2019, 12:09 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 5:26 PM IST

गोरखपुर:जिले के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के छात्रों ने एक अनोखी पहल की है. यह स्टॉल गोलघर स्थिति चेतना तिराहे पर लगाया गया है. छात्रों ने इंद्रधनुष नामक संस्था बनाकर अपने हाथों से निर्मित ग्रीटिंग कार्ड्स, पेंटिंग आदि का स्टाल बेच रहे हैं.

इससे मिलने वाले लाभ से वह गरीबों और असहाय लोगों की मदद करेंगे. इस अनोखी पहल को सराहनीय के लिए पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडे ने इस स्टॉल का उद्घाटन किया.

छात्रों ने लगाया स्टॉल.

समाज सेवा के लिए लगाया गया स्टॉल
कलाकारों के संगठन इंद्रधनुष के तत्वाधान में प्रतिवर्ष समाज सेवा हेतु यब स्टॉल लगाया जाता है. इस वर्ष भी इस स्टॉल में छात्रों ने हस्त निर्मित बधाई संदेश, गिफ्ट पैकेट, पेंटिंग, पोर्ट्रेट आदि लगाया है. यह स्टॉल जिले के चेतना तिराहे पर लगाए गया है, जिसका उद्घाटन पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडे और बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया.

समाज के लिए छात्रों की एक अनोखी पहल

मीडिया से बात करते हुए पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडे ने कहा कि युवाओं ने जो समाज और गरीब असहाय के लिए यह सहयोग की भावना बहुत अनुकरणीय है. छात्र अपनी कला को समाज के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. घर में पड़ी बेकार वस्तुओं से यह आधुनिक कार्डो को बनाकर एक नया संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. युवाओं का यह जोश देश की दिशा और दशा बदलने की तरफ एक सार्थक कदम है.

गरीबों को मिलेगी मदद

ललित कला विभाग के छात्र और कार्यक्रम के संयोजक शिखर त्रिपाठी ने बताया कि युवा कलाकारों ने यह स्टॉल लगाया गया है. हमारे घरों में ऐसी तमाम बेकार चीजें पड़ी होती हैं, जिनका इस्तेमाल करने के लिए हम लोगों का ध्यान नहीं जाता. गरीबों असहाय को इन कार्डो की बिक्री कर उनकी मदद की जाएगी.

ग्राहक हुए आकर्षित

खरीदार शशि साही ने बताया कि स्टॉल को देखकर वह इसकी तरफ आकर्षित हो गई और यहां पर उन्होंने हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड पेंटिंग आदि को देखा और इसकी खरीदारी की. युवाओं का यह कार्य वाकई सराहनीय है, इससे होने वाली आमदनी गरीबों और असाहय के लिए की जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- प्रेमचंद की लाइब्रेरी को है मदद की दरकार, सीलन और दीमक से वजूद पर मंडरा रहा खतरा

Last Updated : Dec 31, 2019, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details