उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 की वजह से डीडीयू ने पहले ही किया ग्रीष्मावकाश - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों, डीएसडब्ल्यू, यूनिवर्सिटी अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया. यहां कोविड-19 के बीच अध्यापन, सत्र नियमित करने, प्रवेश परीक्षा समिति समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

कोविड-19 की वजह से डीडीयू ने पहले ही किया ग्रीष्मावकाश
कोविड-19 की वजह से डीडीयू ने पहले ही किया ग्रीष्मावकाश

By

Published : May 5, 2021, 4:41 PM IST

गोरखपुर :दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बुधवार से ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया. यह अवकाश 4 जून तक रहेगा. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों, डीएसडब्ल्यू, यूनिवर्सिटी अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया. यहां कोविड-19 के बीच अध्यापन, सत्र नियमित करने, प्रवेश परीक्षा समिति समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में यह तय हुआ कि कोविड-19 के संक्रमण से विद्यार्थियों को सुरक्षित रखने के नजरिए से विश्वविद्यालय में ग्रीष्मावकाश लगाया जाए. यह 5 मई से 4 जून तक रहेगा.

यह भी पढ़ें :गोरखपुर: वैक्सीनेशन के लिए जुट रही लोगों की भीड, कोरोना गाइडलाइन्स का हो रहा उल्लंघन

आमजन के लिए टेलीमेडिसिन लिंक कराया जाएगा उपलब्ध

वहीं, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कोविड महामारी के प्रति जागरूकता और डॉक्टर की परामर्श उपलब्ध कराने के नजरिए से आमजन के लिए टेलीमेडिसिन लिंक उपलब्ध कराने का भी फैसला लिया गया है. यहां 50 डॉक्टरों से शिक्षक व कर्मचारी परामर्श लेंगे.

बैठक में कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय में गर्मी की छुट्टियां 15 मई से 30 जून तक रहती हैं. मगर कोविड-19 महामारी और असामान्य परिस्थितियों में इसे समय से पूर्व घोषित किया जा रहा है ताकि सत्र नियमित करने के साथ ही विद्यार्थियों की कक्षाएं, प्रवेश परीक्षाओं का समय से आयोजन हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details