उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

14 नवंबर को प्रदेश भर में 21 हजार बेटियों की शादी, सरकार उठाएगी खर्च - गोरखपुर खबर

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14 नवंबर को पूरे प्रदेश में 21 हजार गरीब बेटियों की शादियों के लिए जिले के आला अफसरों के साथ बैठक की.

14 नवंबर को पूरे प्रदेश में होगी 21 हजार बेटियों की शादी.

By

Published : Nov 7, 2019, 7:02 PM IST

गोरखपुर: यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा है कि आगामी 14 नवंबर को पूरे प्रदेश में 21 हजार गरीब बेटियों की शादी प्रदेश की योगी सरकार एक साथ 75 जिलों में करने जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने जा रहे इस विवाह समारोह की सफलता के लिए प्रदेश के 75 जिलों के जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी दी गई है.

14 नवंबर को प्रदेश भर में 21 हजार बेटियों की शादी.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होगी 21 हजार गरीब बेटियों की शादी
रमापति शास्त्री समाज कल्याण मंत्री होने के साथ गोरखपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं. गुरुवार को वह गोरखपुर पहुंचे और इसी कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के अलावा जिले के आला अफसरों के साथ उन्होंने बैठक किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहां कि पिछले वर्ष सामूहिक विवाह के लिए 10 हजार का आंकड़ा निर्धारित था, लेकिन विवाह के समय तक आंकड़ा 16 हजार को पार कर गया. इस बार भी जिस तरह की सक्रियता है, उससे आंकड़े के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि इसमें विवाह का पूरा खर्च सरकार उठाएगी तो हर बेटी को आवश्यकता के जरूरी सामानों के साथ 35 हजार रुपये भी सरकार द्वारा दिए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी तान्या, बढ़ाएंगी गोरखपुर का मान

ऊर्जा विभाग में हुए पीएफ घोटाले पर प्रतिक्रिया देने से किया इंकार
इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने प्रदेश में ऊर्जा विभाग में हुए पीएफ घोटाले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने सारे फैसले कर दिए हैं. जांच चल रही है लिहाजा उनका बोलना ठीक नहीं है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details