गोरखपुर: यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा है कि आगामी 14 नवंबर को पूरे प्रदेश में 21 हजार गरीब बेटियों की शादी प्रदेश की योगी सरकार एक साथ 75 जिलों में करने जा रही है. इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने जा रहे इस विवाह समारोह की सफलता के लिए प्रदेश के 75 जिलों के जिला समाज कल्याण अधिकारी समेत जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी दी गई है.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होगी 21 हजार गरीब बेटियों की शादी
रमापति शास्त्री समाज कल्याण मंत्री होने के साथ गोरखपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं. गुरुवार को वह गोरखपुर पहुंचे और इसी कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के अलावा जिले के आला अफसरों के साथ उन्होंने बैठक किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहां कि पिछले वर्ष सामूहिक विवाह के लिए 10 हजार का आंकड़ा निर्धारित था, लेकिन विवाह के समय तक आंकड़ा 16 हजार को पार कर गया. इस बार भी जिस तरह की सक्रियता है, उससे आंकड़े के बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने कहा कि इसमें विवाह का पूरा खर्च सरकार उठाएगी तो हर बेटी को आवश्यकता के जरूरी सामानों के साथ 35 हजार रुपये भी सरकार द्वारा दिए जाएंगे.