गोरखपुर: सोमवार और मंगलवार की रात हुई भारी बारिश ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. दो दिन रुक-रुककर हुई बारिश का असर किसान के फसलों पर देखने को मिला है. बारिश की वजह से गेहूं, जौ, अरहर, चना के साथ आम की बागवानी पर भी असर डाला है. बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.
किसान छत्रधारी यादव ने बताया कि हमारे खेतों में फसलों में अभी बाली भी नहीं निकली है. तेज हवा के कारण फसल गिर गई है, भारी नुकसान की आशंका बनी हुई है. बालुघट्टा के रहने वाले किसान बनवारी ने बताया कि बारिश की वजह से 75 फीसदी गेंहू की फसल प्रभावित हो गई है.