गोरखपुर:अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने कहा कि आगामी 16 जनवरी, 2022 को कौड़ीराम में दिन के 12 बजे से अम्बेडकर जन मोर्चा की वर्चुअली 'दलित सम्मान रैली' आयोजित की जाएगी. पहले यह रैली खुले तौर पर आयोजित होने वाली थी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होने वाले थे. लेकिन वर्चुअल रैली में उनका जुड़ना अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं है.
निराला ने कहा कि 'दलित सम्मान रैली' एक ऐतिहासिक रैली होगी. इस रैली के माध्यम से दलित समाज के उत्थान और कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान होगा. इस रैली से लाखों की संख्या में दलित समाज के युवा, महिलाएं,जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ेंगे. बसपा के वरिष्ठ नेता और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने वाले श्रवण निराला ने मायावती की वादाखिलाफी से बसपा को छोड़ अपनी नई राजनीतिक धारा तैयार किया. अब वो 'दलित सम्मान रैली' करने जा रहे हैं, जो सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन की नई दिशा तय करेगी.