उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वर्चुअल होगी 'दलित सम्मान रैली', अखिलेश के शामिल होने पर संशय

अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने कहा कि आगामी 16 जनवरी, 2022 को कौड़ीराम में दिन के 12 बजे से अम्बेडकर जन मोर्चा की वर्चुअली 'दलित सम्मान रैली' आयोजित की जाएगी. पहले यह रैली खुले तौर पर आयोजित होने वाली थी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होने वाले थे. लेकिन वर्चुअल रैली में उनका जुड़ना अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं है.

अखिलेश के शामिल होने पर संशय
अखिलेश के शामिल होने पर संशय

By

Published : Jan 11, 2022, 2:32 PM IST

गोरखपुर:अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला ने कहा कि आगामी 16 जनवरी, 2022 को कौड़ीराम में दिन के 12 बजे से अम्बेडकर जन मोर्चा की वर्चुअली 'दलित सम्मान रैली' आयोजित की जाएगी. पहले यह रैली खुले तौर पर आयोजित होने वाली थी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होने वाले थे. लेकिन वर्चुअल रैली में उनका जुड़ना अभी पूरी तरह से फाइनल नहीं है.

निराला ने कहा कि 'दलित सम्मान रैली' एक ऐतिहासिक रैली होगी. इस रैली के माध्यम से दलित समाज के उत्थान और कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान होगा. इस रैली से लाखों की संख्या में दलित समाज के युवा, महिलाएं,जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ेंगे. बसपा के वरिष्ठ नेता और कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने वाले श्रवण निराला ने मायावती की वादाखिलाफी से बसपा को छोड़ अपनी नई राजनीतिक धारा तैयार किया. अब वो 'दलित सम्मान रैली' करने जा रहे हैं, जो सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन की नई दिशा तय करेगी.

अखिलेश के शामिल होने पर संशय

इसे भी पढ़ें - बोले बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, मायावती और मैं नहीं लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने कहा कि खुली रैली से बड़ा संदेश जाता है फिर भी वर्चुअली इसे मजबूत किया जाएगा. पूर्वी यूपी में अम्बेडकर जन मोर्चा विगत कई वर्षों से दलित हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. इस लड़ाई को एक मजबूत व बड़ी ताकत अखिलेश यादव का साथ मिलने से मिला है.अम्बेडकर जन मोर्चा के मुख्य संयोजक श्रवण कुमार निराला के साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश्वर निषाद और प्रदेश अध्यक्ष सीमा गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि कपूर समेत कई पदाधिकारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details