गोरखपुर:गुजरात के कच्छ से जल संरक्षण का संदेश लेकर निकले 11 साइकिल यात्री गोरखपुर पहुंचे. नौसर चौराहे पर शहरवासियों और लायंस क्लब के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं स्थानीय लोगों ने उनकी हौसला अफजाई भी की.
जल संरक्षण का संदेश
इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य जल संरक्षण है. देश की सबसे बड़ी समस्या जल संरक्षण बनती जा रही है. लगातार व्यर्थ हो रहे जल को संचय करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए. इस उद्देश्य के साथ गुजरात के कच्छ से असम के कामरु कामाख्या तक साइकिल यात्रा निकालने का संकल्प लायंस क्लब संस्थान द्वारा किया जा रहा है. इस साइकिल यात्रा में रिटायर्ड मेजर जनरल एबी.के मोहन, कैप्टन रामाचंद्रन, सत्य साईं बाबा मेडिकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. चंद्रशेखर राव, कोटक महिंद्रा के पूर्व अध्यक्ष विनय बाबू और लायंस क्लब चेन्नई की अध्यक्ष राज्य लक्ष्मी के दिशा निर्देशन में इस साइकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
इस यात्रा की शुरुआत 3 नवंबर को कच्छ से की गई थी. यात्रा के दौरान विभिन्न प्रदेशों के अलग-अलग जिलों में रुककर आम जनमानस, स्कूली छात्र-छात्राएं और विभिन्न संगठनों के लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक करने का काम किया जा रहा है. एक दिन में 150 से 200 किलोमीटर साइकिल राइडिंग संस्था के लोगों द्वारा की जा रही है. यह यात्रा देश के विभिन्न सात प्रदेशों में गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और असम तक जाएगी.