उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: जम्मू में तैनात CRPF जवान की हुई मौत, गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई - जवान का किया गया अंतिम संस्कार

मंगलवार को गोरखपुर में 'CRPF' जवान संजय सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान 12 सैनिकों द्वारा मृतक जवान संजय सिंह को गार्ड आफ ऑनर दिया गया.

etv bharat
जम्मू में तैनात CRPF जवान की हुई मौत

By

Published : Jan 8, 2020, 12:03 PM IST

गोरखपुर: जिले में मंगलवार को कम्हरिया घाट पर 'CRPF' जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया. 'CRPF' जवान संजय सिंह को ठंड लगने से ब्रेन हेमरेज हो गया था. जिसके कारण जवान संजय सिंह की मौत हो गई थी. अंतिम संस्कार के दौरान 12 सैनिकों द्वारा मृतक जवान संजय सिंह को गार्ड आफ ऑनर दिया गया.

जम्मू में तैनात CRPF जवान की हुई अंतिम विदाई.

सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
'CRPF' जवान संजय सिंह जिले के बेलघाट थाना के सोपाई घाट के मूल निवासी थे. सोमवार की रात को उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सोपाई घाट पहुंचाया गया. मंगलवार को कम्हरिया घाट पर सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया गया.

ये भी पढ़ें:गोरखपुर: 'कैट-2019' में MMMTU के छात्रों ने लहराया परचम

'CRPF' जवान संजय सिंह की ब्रेन हेमरेज से हुई मृत्यु
'CRPF' जवान संजय सिंह के पार्थिव शरीर के साथ आए 'CRPF' जवान मुहम्मद उमर खांन ने बताया कि संजय सिंह 'CRPF' की 45 बटालियन में थे. उनकी ड्यूटी जम्मू क्षेत्र में थी, जहां 31 दिसम्बर को वह अचानक बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत सैनिक अस्पताल ले जाया गया. उनकी तबीयत में कोई सुधार न आने की वजह से 5 जनवरी 2020 को उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details