उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, लोगों से की मतदान की अपील - लोगों से की मतदान की अपील

यूपी चुनाव में पूरे प्रदेश को मथने के बाद योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर पहुंचे. वे यहां की सदर विधानसभा सीट से खुद ही चुनाव लड़ रहे हैं.

etv bharat
लोगों से की मतदान की अपील

By

Published : Feb 28, 2022, 8:24 PM IST

गोरखपुरःउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचों चरणों को मथने के बाद योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर पहुंचे. वे खुद जिले की सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने यहां पर एक भव्य रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने अपने मतदाताओं का अभिवादन करते हुए मतदान करने की अपील की. उनके रोड शो की शुरूआत शहर के टाउनहाल से हुई, जो घोष कंपनी चौक से होते हुए रेती चौक, बक्शीपुर, अलीनगर होते हुए विजय चौक पर खत्म हो गयी.

योगी के इस रोड शो में वर्तमान विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल, सांसद रवि किशन शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता और हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.

सीएम योगी का रोड शो

इसे भी पढ़ें- 2017 की तरह 2022 में भी भाजपा को मिलेगा जनता का आर्शीवाद: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान

योगी इस सीट पर 4 फरवरी को नामांकन करने के बाद अपने लिए आज चुनावी मैदान में बड़े स्तर पर उतरे हैं. योगी के इस रोड शो की सफलता उनका चुनाव परिणाम बताएगा. हालांकि योगी के लिए बीजेपी संगठन और उनका अपना संगठन हिंदू युवा वाहिनी और पूर्वांचल विकास मंच भी जुटा है.

सीएम योगी का रोड शो

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details