गोरखपुर: रविवार को जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के खेत आग की चपेट में आ गए. आग इतनी भीषण थी कि एक खेत से दूसरे खेत तक बढ़ती चली गई. धस्की, भैरोपुर, मरवटिया, पक्खनपुर, मऊ खुर्द गांवों के खेतों को आग से घिरता देख ग्रामीणों में हाहाकार मच गया.
गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र में आग का तांडव, सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख
रविवार को बांसगांव थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के खेत में आग लग गई. आग लगने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. आग बुझाने धस्की गांव के खेत में पहुंची दमकल गाड़ी को डीएफओ ने बिना आग बुझाये ही वापस भेज दिया.
ग्रामीणों के घंटों परेशान होने के बावजूद भी दमकल की कोई गाड़ी आग बुझाने नहीं पहुंची. लगातार गांव के लोग अधिकारी को आग लगने की सूचना देते रहे, लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी न होने से आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे कई गांव के खेत जल कर राख हो गए. डीएफओ के दमकल गाड़ी को वापस भेजने पर ग्रामीणों में रोष देखने को मिला.
वहीं आग को देखते हुए ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में गेहूं के कटाई का समय होता है. वहीं इस मौसम में आग लगने की ज्यादा संभावना होती है. भीषण आग लगने से आधा दर्जन गांव के खेत में पड़े गेहूं जलकर राख हो गए.