उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ ढेर, 2 फरार - criminal killed in police encounter

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान बदमाश ने दम तोड़ दिया.

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ ढेर
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ ढेर

By

Published : Jun 10, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 1:39 PM IST

गोरखपुरःपिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छात्रधारी टोला शाहगंज में मंगलवार की शाम पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. वहीं बदमाश के दो अन्य साथी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक असलहा बरामद किया है. वहीं पुलिस घायल बदमाश को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान बदमाश ने दम तोड़ दिया.

प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली
शाहपुर थाना क्षेत्र के ब्यासनगर वधिक टोला निवासी कुख्यात बदमाश विपिन सिंह एक शार्प शूटर है. लॉकडाउन में विपिन सिंह जमानत पर जेल से रिहा हुआ है. मंगलवार की शाम विपिन सिंह गुलरिया क्षेत्र के झुंगियां बाजार में हिस्ट्रीशीटर राकेश यादव के घर दो साथियों के साथ दावत खाने पहुंचा था. साथियों के साथ वहां से निकल कर विपिन सिंह पिपराइच इलाके में जंगल छात्रधारी टोला शाहगंज निवासी प्रापर्टी डीलर अरुण निषाद के दरवाजे पर पहुंचा और उनके भाई दीपचंद्र निषाद को गोली मार दी.

बालक को लगी गोली
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग आ गए. भीड़ देखते ही एक ही बाइक पर तीनों बदमाश सवार होकर भागने लगे. गाड़ी से पीछा कर रहे ग्रामीणों ने बाइक सवार बदमाशों को टक्कर मार दी. बदमाशों ने भागते समय फायरिंग की. फायरिंग के दौरान शाहगंज निवासी राजू शर्मा के 10 वर्षीय बेटे अदित्य शर्मा को गोली लग गई.

मुठभेड़ में बदमाश घायल
तीनों बदमाश पैदल भागते हुऐ जिले के चिलुआताल इलाके में पहुंचे. सूचना पर पहुंची एसओजी टीम और गुलरिया पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश विपिन सिंह को गोली लग गई. घायल बदमाश को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान बदमाश ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस फरार हुए दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details