गोरखपुर :जिले के चौरीचौरा इलाके के देवीपुर गांव में रविवार की देर रात एक युवक को जिंदा जला दिया गया. घटना रविवार आधी रात के बाद की है. युवक के परिजनों ने गांव के प्रधान, उसके पति और परिवार पर आरोप लगाए हैं. रात में सोते समय युवक की झोपड़ी में किसी ने आग लगा दी. इससे युवक की जलकर मौत हो गई. घटना के बाद जिलाधिकारी और एसपी ने भी मौके का मुयायना किया. स्थानीय थाने को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
चाचा-भतीजे का था जमीन पर कब्जा :युवक का नाम सुरेंद्र था. उसकी उम्र 25 साल थी. युवक के चाचा, भाई और मां ने प्रधान पर आरोप लगाया है. देवीपुर गांव की प्रधान प्रिया देवी हैं. उनके पति वीरेंद्र, भसुर लाल बचन, सुरेंद्र पासवान से पुलिस ने इस मामले में पूछताछ की है. गांव वालों के मुताबिक तहसील प्रशासन ने करीब डेढ़ साल पहले गांव में एक जमीन की पैमाइश की थी. इस पर जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टैंक यानी पानी की टंकी का निर्माण होना था. ग्राम प्रधान सोमवार को पानी की टंकी के लिए भूमि का पूजन करने वाले थे. इस जमीन पर सुरेंद्र यादव का कब्जा था. पैमाइश के दौरान भी काफी विवाद हुआ था. मारपीट भी हुई थी. सरकारी जमीन पर रामजीत यादव और सुरेंद्र यादव का कब्जा था. इसी को लेकर ग्राम प्रधान और कब्जा धारकों के बीच विवाद चल रहा था.
झोपड़ी में ही रहता था सुरेंद्र :मृतक की मां का कहना है कि सुरेंद्र की हत्या के पीछे कब्जे का विवाद है. सुरेंद्र झोपड़ी में सो रहा था. पहले किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद झोपड़ी में आग लगा दी. सुरेंद्र यादव दिव्यांग था. वह विवाहिता भी था. एक दुर्घटना में घायल होने से वह दिव्यांग हो गया था. वह ट्राई साइकिल से चलता था. गांव के पास ही सड़क पर प्लास्टिक की झोपड़ी बनाकर उसमें रहता था. वहीं दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि प्रधान को साजिशन फंसाया जा रहा है. झोपड़ी में किसी और ने आग लगाई होगी.