उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर सड़क हादसा, छह लोगों की मौत और 27 अन्य घायल - Crime News UP

गुरुवार देर रात गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर सड़क हादसा (Gorakhpur Kushinagar Highway Road Accident) हो गया. यहां खड़ी बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं 27 अन्य लोग घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat Gorakhpur Kushinagar Highway Road Accident गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर सड़क हादसा गोरखपुर कुशीनगर हाईवे पर सड़क दुर्घटना

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Nov 10, 2023, 8:01 AM IST

गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर सड़क दुर्घटना के बाद हाहाकार

गोरखपुर: गुरुवार देर रात गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर सड़क दुर्घटना (Gorakhpur Kushinagar Highway Road Accident) हो गयी. यहां जगदीशपुर के पास गुरुवार को देर रात दो बसों में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस सड़क हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 27 अन्य लोग घायल हो गए. गोरखपुर सड़क हादसे में घायल लोगों को पांच एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

सड़क हादसे के बाद एंबुलेंस से अस्पताल ले जाए गये घायल

वहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों में दो की पहचान अभी नहीं हो पाई है. जिनकी पहचान हुई है, उनमें शैलेश पटेल (25) पुत्र नंदलाल पटेल, सुरेश चौहान पुत्र (35) पुत्र जवाहिर चौहान निवासी तुर्कपट्टी, कुशीनगर, ​नीतेश सिंह (25) पुत्र अशोक सिंह निवासी मदरहा, हाटा कुशीनगर, हिमांशु यादव पुत्र बांसरी यादव (24) निवासी मिश्रीपट्टी पडरौना, कुशीनगर शामिल हैं.

गोरखपुर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में हो रहा घायलों का इलाज

डॉक्टरों के मुताबिक कुछ घायल यात्रियों की हालत बेहद नाजुक है. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एसपी सिटी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने सदर अस्पताल और मेडिकल कालेज के डॉक्टरों से भी मरीजों को लेकर बात की. इसके बाद वहां और डॉक्टर भी बुलाए गये. मरने वालों की पहचान करने की कोशिश पुलिस कर रही है. पुलिस के मुताबिक गोरखपुर से रोडवेज की अनुबंधित बस सवारियों को लेकर पड़रौना की ओर जा रही थी. जगदीशपुर के मल्लपुर के नजदीक बस का पहिया पंचर हो गया. ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. कंडक्टर ने दूसरी बस मंगायी थी.

बसों में ट्रक ने मारी टक्कर

गोरखपुर से पहुंची एक खाली बस सवारियों को बिठाया जा रहा था. कुछ सवारियां बस में बैठ चुकी थी. इस दौरान कई लोग दोनों बसों के बीच में खड़े हुए थे. इसी वक्त एक तेज रफ्तार ट्रक आयी और उसने बस में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो लोगों के ऊपर बस का पहिया चढ़ गया था. इस हादसे में करीब 27 लोग घायल हो गये. इनमें से 12 लोगों की हालत ज्यादा नाजुक बतायी जा रही है.

गोरखपुर में बस ट्रक की टक्कर के बाद अधिकारी सदर अस्पताल और मेडिकल कालेज पहुंचे और डॉक्टरों से बात की. घायलों की संख्या अधिक होने के कारण और डॉक्टरों को बुलाया गया. दुर्घटनास्थल पर पांच एंबुलेंस पहुंचीं थीं. इनकी मदद से घायलों को सदर अस्पताल और मेडिकल कालेज ले जाया गया. पुलिस के अनुसार बस में 30 से अधिक यात्री थे. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- 'धन के देवता' कुबेर का दिन है धनतेरस, जानें किस मुहूर्त में पूजा करना होगा शुभ

Last Updated : Nov 10, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details