गोरखपुरः कहावत है 'लालच बुरी बला' है, इसमें फंसकर लोग न जाने क्या से क्या लुटा देतें हैं. कुछ एक ऐसा ही मामला जिले में सामने आया है. यहां सोने का कारोबार करने वाला एक सराफा ही असली सोने के एक सिक्के के साथ नकली 109 सिक्के हासिल कर 12 लाख 85 हजार रुपए गवां दिया था. हालांकि जैसे ही वह इन सिक्कों की जांच पड़ताल और गलाई में जुटा तो ठगे जाने का अहसास हो गया. इसके बाद सराफा ने तत्काल पुलिस को इस बात की सूचना दी. गोरखपुर पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और नकली सोने के सिक्के के बदले बारह लाख की ठगी करने वाले गिरोह को छह दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही स्वर्ण कारोबारी के अधिकतम रुपये बरामद भी कर लिया. ठगी के इस गिरोह का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने करते हुए ऐसे ठगों से सावधान रहने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-बांदा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, तीन गिरफ्तार
सिक्के की जांच पड़ताल में ठगी का पता चलाःएसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से बात करते हुए बताया कि 21 अगस्त को शातिर ठगों ने खजनी थाना क्षेत्र के एक स्वर्ण व्यवसाई को सस्ते दाम में सोने का सिक्का देने का झांस दिया. ठगों ने पहले स्वर्ण व्यवसाई को सोने का एक असली सिक्का देकर चेक कराया. जब व्यापारी पूरी तरह सन्तुष्ट हो गया तो उसे महज 12.85 लाख रुपये में काफी सस्ते दर पर 109 सिक्के देने के विश्वास में ले लिया. स्वर्ण व्यवसाई झांसे में आकर परिचितों और रिश्तेदारों की मदद से 12.85 लाख रुपये जुटाकर उसके बदले में 109 सोने के सिक्के ले लिया. लेकिन जब उसने सिक्के की जांच की तो उसे ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ.