गोरखपुर:जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के रामपुर कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. खुली बाउंड्री वाले इस स्कूल के परिसर में धूप में बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान प्रधान की जीप अनियंत्रित होकर बच्चों को रौदते हुए आगे निकल गई. इससे स्कूल परिसर में कोहराम मच गया. शिक्षक और बच्चों के अभिभावक आनन-फानन में बच्चों को लेकर जिला अस्पताल भागे. इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया. फिलहाल, सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
स्कूल के सहायक अध्यापक महेश्वर सिंह ने बताया कि प्रधान जीप से दूध लेकर आ रहा था कि अचानक से उसकी जीप बच्चों पर चढ़ गई. यह देखकर हम लोग चिल्ला पड़े. बाकी बच्चे भी भागने लगे. लेकिन, इस बीच 8 बच्चे इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, गांव रामपुर दाढ़ी के ग्राम प्रधान लालबचन निषाद घटना के समय गाड़ी चला रहे थे. अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर धूप में बाहर पढ़ रहे बच्चों को रौदते हुए आगे बढ़ गई. इससे बच्चे घायल हो गए. एक अभिभावक ने कहा कि यह तो प्रधान की जीप से घटना हुई है. प्रधान और उसके परिवार के लोग ऐसे ही अपनी गाड़ियों को मनबढ़ तरीके से चलाते हैं. इसकी चपेट में कभी भी कोई आ सकता है.