उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी, बच्चे को घर में बंदकर पति ने लगाई आग, लगाकर पति हुआ फरार - अग्निशमन दल ने बचाई मां बच्चे की जान

गोरखपुर में घरेलू कलह में पति अपनी पत्नी और बच्चे को घर में बंद करने के बाद आग लगा कर फरारा हो गया. पुलिस पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति की तलाश कर रही है.

आग लगाकर पति हुआ फरार
आग लगाकर पति हुआ फरार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 8:51 PM IST

आग लगाकर पति हुआ फरार

गोरखपुर: पारिवारिक कलह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बच्चे को घर में बंद कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र की हरिजन बस्ती का है.


पूजा ने बताया कि वह अपने पति आशीष उर्फ अंशु और परिजनों के साथ हरिजन बस्ती में रहती है. पति अंशु आए दिन उसके साथ नशे की हालत में घर में लड़ाई और मारपीट करता है. जिसमें ससुरालीजन भी उसका साथ देते हैं. पूजा ने बताया कि रविवार को भी पति अंशु और उसमे जमकर विवाद हुआ था. इसके बाद अंशु आत्महत्या की कोशिश करने लगा था. जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अंशु से जब पूछा कि ऐसा क्यो कर रहे हो. तो वह कुछ नहीं बोला और दोबारा ऐसा न करने की बात कहने लगा. इसके बाद सब शांत हो गया.

पूजा ने बताया कि सोमवार सुबह को फिर से अंशु ने उसे और उसके बच्चे के साथ मारपीट की और घर में बंद कर दिया. तब वह पड़ोसियों की मदद से घर से बाहर निकली और बाहर चली गई. जिसके बाद अंशु ने पूरे घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया. आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

पूजा का आरोप है कि उसकी सास भी पति अंशु का लड़ाई और मारपीट करने में सहयोग करती है. वह कहती है कि खूब मारो पीटो और घर से निकाल दो. नहीं तो घर में खुद ही आग लगाकर या फांसी लगाकर जान दे दो. जिससे उसकी जिंदगी तबाह हो जाए. पूजा का कहना कि अब वह अपने पति की हरकतों से तंग आ चुकी है. पति कभी भी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. उसकी और बच्चे की जान को खतरा है. इसीलिए वह अपने पति से तलाक चाहती है. फिलहाल तिवारीपुर थाना पुलिस आरोपी पति अंशु को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. जिससे इस घटना का पटाक्षेप किया जा सके.

यह भी पढ़ें: कहासुनी के बाद दबंगों ने दलित के घर में लगाई आग, सामान और नकदी जलकर राख

यह भी पढ़ें: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने घर में लगाई आग, लाखों का सामान जला

ABOUT THE AUTHOR

...view details