ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में 268 फूड सैंपल फेल, दुकानदारों पर जुर्माना - गोरखपुर में फूल सैंपलिंग

गोरखपुर में खाद्य विभाग की जांच में 268 फूड सैंपल फेल हो गए है. दुकान संचालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 7:12 PM IST

गोरखपुर: शहर के होटल, रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहे हैं या फिर किसी भी दुकान से सामान लेने जा रहे हैं, तो सावधान रहिए. यहां का स्वाद बेहतर हो सकता है, लेकिन खाने की क्वालिटी बेस्ट होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. फूड विभाग की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. जिले में पिछले दिनों लिए गए फूड सैंपलिंग की जांच के बाद जो नतीजे निकलकर सामने आए हैं वह चौकाने वाले हैं. 268 सैंपल में जांच में बेहद खराब गुणवत्ता पाई गई है.

in article image
फूड सैंपल सील करते करते खाद्य विभाग के कर्मचारी

खाद्य सुरक्षा विभाग जिले के होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ इनके मेन्यू व किचन को नए सिरे से जांच की प्रक्रिया में जोड़ने जा रहा है. मानक विहीन खाद्य सामग्री परोसे जाने पर होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ जुर्माने की भी कार्रवाई की गई है लेकिन, यह बड़े स्तर की नहीं है. गौरतलब है कि साल 2022-23 में खाद्य सुरक्षा विभाग ने होली और दिवाली के मौके पर होटल, रेस्तरा और दुकानों से खाने के सैंपल लिए थे, इनमें से 268 सैंपल जांच में मानक विहीन मिले हैं.

इस बारे में सहायक आयुक्त फूड एंड सेफ्टी कुमार गुंजन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से होटल, रेस्तरा और ढाबा पर मिलने वाले खाद्य पदार्थों की हाइजीन रैंकिंग कराई जाती है. खाने की क्वालिटी को भी चेक किया जाता है. इसके लिए विभाग त्योहारी सीजन में दुकानों, होटल और रेस्टोरेंट से फूड सैंपल लिए थे, जो बड़ी संख्या में मान के विपरीत पाए गए हैं. जिसमें दुकानों और रेस्टोरेंट संचालकों को जुर्माना लगाया गया है. वहीं, दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी है. वहीं, दोबारा गलती होने पर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

246 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई थी, इनसे 320 प्रतिष्ठानों से सैंपल लिए गए. 434 सैंपल की लैब से आई रिपोर्ट में 190 सैंपल की रिपोर्ट सब्सटेंडर्ड थीं और 7 सैंपल को अनसेफ पाया गया था. वहीं, 66 सैंपल में नियमों का उल्लंघन पाया गया जबकि 261 सैंपल की रिपोर्ट फेल हो गई. इसके बाद 207 मामले कोर्ट में दाखिल किए गए, जिसमें 6 अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चल रहे हैं.

इन मामलों में 31 लाख 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. यही वजह है कि हर साल 7 जून को वर्ल्ड फूड सेफ्टी डे मनाया जाता है जिसका उद्देश्य होता है कि लोगों को खाने की क्वालिटी के बारे में जागरूक किया जा सके. खाने की चीजों में आटा, तेल, मैदा और सब्जियां शामिल होती हैं. जिनकी गुणवत्ता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इसी के साथ किचन में भी स्वच्छा बेहद जरूरी है.


हर रोज 16 लाख लोग होते है बीमार: डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ संदीप पाटिल ने बताया कि खराब खाना खाने के कारण 1 दिन में करीब 16 लाख लोग बीमार हो जाते हैं. जबकि 5 साल से कम उम्र के 340 बच्चे खराब क्वालिटी की वजह से अपनी जान गवा देते हैं. डब्ल्यूएचओ के अनुसार डायरिया और कैंसर सहित करीब 200 बीमारियां ऐसी हैं, जो अनसेफ फूड की वजह से होती है. सहायक आयुक्त फूड सेफ्टी कुमार गुंजन जब अनसेफ सैंपल के संबंध में आरोपी की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि यह विभागीय स्तर से होने वाली कार्यवाही का हिस्सा है. उन पर जुर्माना और दंड देकर उन्हें सुधारने के लिए कहा गया है. दोबारा पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई संभव है, लेकिन इनका नाम उजागर करना ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: LUCKNOW NEWS : होली पर खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी रोकने के लिए कई दुकानों पर रेड

यह भी पढ़ें: दिवाली के पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई, खुले में बिकता पकड़ा गया 6400 लीटर तेल, सीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details