उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, 2 चचेरे भाइयों ने वारदात को दिया अंजाम - छात्रा से गैंगरेप

गोरखपुर में 10वीं की एक छात्रा से 2 चचेरे भाइयों ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape of Student in Gorakhpur) की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने छात्रा के भाई को मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 12:10 PM IST


गोरखपुर:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां बांसगांव थाना क्षेत्र में 10वीं की एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस वारदात को 2 चचेरे भाइयों ने अंजाम दिया है. इस दौरान आरोपियों ने छात्रा के छोटे भाई को बेहरमी से पीटकर भगा दिया. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पूरा मामला बांसगांव थाना क्षेत्र के एक बस्ती का है. यहां 10वीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा रविवार की रात 8 बजे छठ पूजा से घर लौट रही थी. इसी दौरान उसकी ही बस्ती के रहने वाले दो चचेरे भाई दीपक (23) और उपेंद्र (27) ने छात्रा को दबोच लिया. इसके बाद छात्रा को उसके घर से कुछ दूर एक सूनसान खाली मकान में लेकर पहुंच गए. यहां दोनों भाइयों ने मिलकर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदता को अंजाम दिया. इस दौरान छात्रा का छोटा भाई अपनी बहन को खोजते हुए मकान में पहुंच गया. यहां दोनों आरोपियों ने छात्रा के भाई (12) को मारपीट कर भगा दिया. साथ ही छात्रा को भी बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता के भाई ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी. पीड़िता की मां ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी.

सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर सीओ बांसगांव और थाना प्रभारी निरीक्षक बांसगांव चंद्रभान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से छात्रा को हरनहीं सीएचसी में भर्ती कराया. छात्रा की हालत गंभीर देख गोरखपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस पूरे मामले में एसपी साउथ अरुण सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- बरेली में एक और महिला की हत्या, अब तक 10 की हो चुकी है हत्या

यह भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन कर मेरी बेटी से निकाह करो नहीं तो जान से मार देंगे, तो युवक ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details