उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ठेका रद किया तो BJP सांसद कमलेश पासवान के फर्जी लेटर से अफसरों की शिकायत, शातिर ठेकेदार धरा गया

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 10:48 AM IST

गोरखपुर में एक शातिर ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आखिर ठेकेदार पर क्या आरोप है, चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

ठेका रद किया तो BJP सांसद कमलेश पासवान के फर्जी लेटर से अफसरों की शिकायत, शातिर ठेकेदार धरा गया
पुलिस ने दी यह जानकारी.

गोरखपुरः जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे शातिर जालसाज गिरफ्तार किया हैं, जिसने बांसगांव के बीजेपी सांसद कमलेश पासवान का फर्जी लेटर पैड व ईमेल आईडी बनाकर खाद्य विभाग के अधिकारियों की शिकायत कर सनसनी फैला दी थी. गिरफ्तार आरोपी शंभू नाथ गुप्ता, देवरिया जिले के पथरदेवा का रहने वाला है. इसके खिलाफ सम्भागीय लेखाधिकारी (खाद्य) गोरखपुर सम्भाग, नागेंद्र सिंह ने रामगढ़ ताल थाने में शिकायत की थी.

इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में लग गई थी और आखिरकार आरोपी गिरफ्तार हुआ. नाम प्रकाश में आते ही पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इसने पूरा मामला खुलकर बताया. उसने कहा कि बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान के नाम से उसने लेटर पैड बनवाया, और सांसद का एक फर्जी ईमेल आईडी बनाकर अधिकारियों की शिकायत करता था.



पुलिस अधीक्षक नगर, कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि खाद रसद विभाग द्वारा खरीफ विवरण वर्ष 2023-24 में क्रय केंद्र से मिल तक खदान परिवहन का ठेका आरोपी शंभू को मिला था. अनियमितता किए जाने पर खाद विभाग द्वारा इसका ठेका निरस्त कर दिया गया. इसके बाद इसने बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान का फर्जी लेटर पैड और फर्जी ईमेल आईडी बनाया. जिन लोगों ने इसका ठेका निरस्त किया उसके खिलाफ अधिकारियों से झूठी शिकायत कर दी.

कमिश्नर से लेकर जिलाधिकारी कई स्तर पर यह शिकायती पत्र पहुंचा. इसके बाद संबंधित खाद्य विभाग के अधिकारियों की होश उड़ गई. एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले से जिन अधिकारियों की शिकायत हुई थी, उन्होंने रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में इस पत्र को लेकर जांच करने की शिकायत किया. अधिकारियों ने सांसद से भी संपर्क किया तो उन्होंने भी किसी शिकायत से इनकार किया. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई यह फर्जीवाड़ा करने वाला देवरिया से गिरफ्तार हुआ.


ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने कहा- शवदाह स्थलों की दुर्दशा सुधारने के लिए कदम उठाए यूपी सरकार, 18 जनवरी को अगली सुनवाई

ये भी पढ़ेंः खेलते-खलते कुएं में गिरे दो बच्चे, बचाने के लिए नवजात को गोद में लेकर मां भी कूदी, 3 की मौत

Last Updated : Dec 23, 2023, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details