उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीबीआई ने 5 लाख रिश्वत लेते रेलवे के अधिकारी को दबोचा, छापेमारी में घर से 50 लाख बरामद

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के अधिकारी को सीबीआई टीम ने 5 लाख रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घर में छापेमारी के दौरान 50 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है.

ौ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 11:33 AM IST



गोरखपुर: देश में घूसखोरी रोकने के लिए भले ही लाख कवायद की जा रही है, फिर भी यह रुक नहीं रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से मंगलवार को घूस लेते एक बड़े अधिकारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आरोप है कि अधिकारी टेंडर मैनेज करने के लिए 5 लाख रुपये की घूस ले रहे थे.

रेलवे अधिकारी मांग रहे रिश्वत
गोरखपुर निवासी प्रणव त्रिपाठी ने सीबीआई लखनऊ के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की थी कि उससे रेलवे अधिकारी केसी जोशी रिश्वत मांग रहे हैं. वह रिश्वत नहीं देना चाहते हैं. इसके आलावा शिकायत कर्ता ने बताया था कि वह सूक्ति एसोसिएट का प्रोपराइटर हैं. उनकी फर्म जेम पोर्टल पर पंजीकृत है. वह अपनी फर्म के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के अलावा अन्य सरकारी विभागों में उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराता है. उनको जनवरी माह में पूर्वोत्तर रेलवे में 3 ट्रक की सप्लाई का टेंडर जेम पोर्टल के जरिए मिला था. इसका उन्हें प्रतिमाह 80 हजार रुपये प्रति ट्रक भुगतान होता है.

रिश्वत न देने पर टेंडर होगा निरस्त
प्रणव त्रिपाठी ने सीबीआई से की गई शिकायत में कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी ने धमकी दी है कि यदि उसने 7 लाख रुपये रिश्वत नहीं दी, तो उसका टेंडर जेम पोर्टल से निरस्त करा देंगे. उन्होंने फर्म का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए पत्र भी लिख दिया है. इसके अलावा उसके जो पुराने कार्य चल रहे हैं, उनको भी रद्द करवाने की बात कह रहे हैं. यह पुरा हवाला पीड़ित ने सीबीआई के पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में दिया था. इस शिकायत के बाद सीबीआई अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गए.

5 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रणव त्रिपाठी की शिकायत प्रारंभिक जांच में सही पाई गई. इसके बाद प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी को ट्रैप करने के लिए गोरखपुर टीम भेजी गई. इस दौरान प्रणव ने अपने कर्मचारी के जरिए रिश्वत के 5 लाख रुपये केसी जोशी के सरकारी बंगले पर भेजे. जैसे ही उन्होंने रिश्वत की रकम ली. इसी दौरान वहां मौजूद सीबीआई की टीम ने छापा मारकर उन्हें दबोच लिया. इस दौरान सीबीआई को नोएडा के सेक्टर 50 में उनके आवास की जानकारी मिली. जहां उनका परिवार रहता है. इसके बाद सीबीआई ने नोयडा स्थित उनके आवास पर छापा मारा. जहां करीब 50 लाख रुपये नकद बरामद हुए. सीबीआई टीम को उनके मकान से कई निवेश के दस्तावेज और बहुमूल्य वस्तुएं भी मिली हैं. रेलवे अधिकारी केसी जोशी को बुधवार को राजधानी लाकर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करेगी.


यह भी पढ़ें- धारा बढ़ाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था दारोगा, थाने से खींच कर ले गयी एंटी करप्शन टीम

यह भी पढें-कर्मी से 15 लाख की लूट का चौंकाने वाला खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details