गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अब औद्योगिक विकास तेजी के साथ रफ्तार पकड़ रहा है. इसके लिए प्रदेश में अपराध मुक्त माहौल बड़ी भूमिका निभा रहा है. कोई भी निवेशक और उद्योगपति सबसे पहले अपने उद्योग और निवेश के लिए सुरक्षा का माहौल चाहता है. जिसको उनकी सरकार देने के लिए दृढ़ संकल्पित है. यह बातें सीएम योगी ने बुधवार को गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी कि गीडा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही.
समरोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले 27 वर्षों में गीडा का जो विकास या औद्योगिक माहौल नहीं बन पाया था, वह पिछले 5 वर्षों में उभरकर सामने आया है. उद्योगों की स्थापना और निवेशकों का आना यहां जारी है. इसके साथ ही लैंडबैंक भी गीडा लगातार बढ़ा रहा है. जिससे छोटे से लेकर बड़े उद्योगों की स्थापना में न तो भूमि की कमी होगी और न ही अवस्था सुविधा देने में.
योगी ने कहा कि गीडा में इस तरह का औद्योगिक माहौल बनना चाहिए, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौजवानों को कहीं और जाकर रोजगार की तलाश न करना पड़े. सीएम ने कहा कि उत्पाद कोई भी कितना अच्छा क्यों न बन जाए अगर उसकी खूबसूरत पैकिंग नहीं होती है तो उसकी बाजार कमजोर पड़ती है. योगी ने इस दौरान प्लास्टिक पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री समेत कई उद्योगों की स्थापना और शिलान्यास का कार्य किया. जिस पर कुल 260 करोड़ खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि जब गीडा में फ्लैटेड फैक्ट्री के अंदर रेडीमेड गारमेंट तैयार किए जाएंगे और उसमें महिला शक्ति को शामिल किया जाएगा तो उनकी आय भी बढ़ेगी. साथ ही यहां पर बड़े पैमाने पर तैयार होने वाले रेडीमेड गारमेंट दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप में निर्यात किए जाएंगे तो गोरखपुर की छवि ग्लोबल हो जायेगी. योगी ने कहा कि हर निवेशक सुरक्षा की गारंटी चाहता है. अपराध मुक्त व्यवस्था चाहता है. इसलिए प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम, निवेश मित्र पोर्टल भी खोले गए जो उद्योगों की स्थापना में प्रक्रियाओं को सरल करने में मदद करते हैं.
उद्योगपतियों को निवेश के लिए किया आमंत्रितःसीएम योगी ने आगे कहा कि एक समय था कि यूपी में उद्योग के लिए कोई आना नहीं चाहता था. यहां सत्ता आधारित अपराध उद्योगों के लिए समस्या था. आज ईज आफ डूइंग बिजनेस में यूपी दूसरे नंबर पर है. लेकिन आने वाले समय में हमें कोशिश करनी है कि देश में पहला स्थान हासिल हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनामी वाला भारत बनाना चाहते हैं, जिसमें यूपी का अहम रोल है. हम वन ट्रिलियन डॉलर हासिल करें, इसकी कोशिश होनी चाहिए.सीएम ने उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 से 12 फरवरी 2023 को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है. जिसमें गोरखपुर के उद्योगपतियों को भी शामिल होना चाहिए और अपने निवेश को लेकर आगे आना चाहिए. स्थानीय अधिकारियों से कहा कि उद्योगों की स्थापना, उद्योगपतियों की समस्या हर हाल में एक साथ बैठकर हल की जानी चाहिए. जो समस्या शासन स्तर की हो उसके लिए पत्र लिखने में कोई संकोच नहीं होना चाहिए.