गोरखपुर: यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चामुंडेश्वरी प्रसाद चंद (सीपी चंद) और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रजनीश यादव ने नामांकन किया. बीजेपी उम्मीदवार जुलूस के साथ गोरखपुर-महराजगंज सीट के लिए नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे थे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बिना किसी जुलूस और भीड़ के नामांकन दाखिल किया.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर
नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार सीपी चंद ने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी के बड़े नेताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे चुनाव लड़ने का अवसर दिया. मेरी जीत तय है. किसी भी उम्मीदवार से मेरा कोई मुकाबला नहीं है. जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की, उसी तरह यूपी विधान परिषद चुनाव में भी प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी जीतेगी.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के बचे 6 एमएलसी उम्मीदवारों के नाम घोषित, देखें लिस्ट