गोरखपुर:जनपद में 23 मार्च से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संक्रमित लोगों की जांच शुरू हो सकती है. जिला प्रशासन ने इसके लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सभी डिमांड को पूरा कर दिया है.
23 मार्च से BRD मेडिकल कॉलेज में शुरू हो सकती है कोरोना की जांच. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इस वायरस की जांच होने के मुख्यमंत्री ने संकेत दिए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन और बीआरडी मेडिकल प्रशासन ने बैठक करके जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने पर मंथन किया. इस जांच के लिए जिन तीन मशीनों की आवश्यकता थी उसे मेडिकल कॉलेज को प्रशासन ने उपलब्ध करा दिया है.
गोरखपुर में अभी तक कोरोना से ग्रसित कोई मरीज नहीं पाया गया है. इसके अलावा जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, 19 स्वास्थ्य केंद्रों पर क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें विदेश से लौटे लोगों की लगातार निगरानी कर रही हैं.
जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 13 बेड का क्वॉरेंटाइन वार्ड प्रशिक्षित स्टाफ के साथ तैयार कर दिया गया है. साथ ही 22 वेंटिलेटर के भी इंतजाम किए गए हैं. 100 बेड के टीबी अस्पताल में 90 बेड का क्वॉरेंटाइन वार्ड और स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 190 बेड के क्वॉरेंटाइन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं. इस दौरान किसी भी समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 0551- 2205145 पर सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. सीएमओ के मोबाइल नंबर 8005192660 पर भी लोग संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-नेताओं के बीच पहुंचा कोरोना, वसुंधरा राजे व यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को किया आइसोलेट
जांच के लिए जिन तीन मशीनों की आवश्यकता थी, उसमें रियल टाइम पीसीआर मशीन, सेंटर फ्यूज मशीन और सेफ्टी केबिन है. इन तीनों चीजों को कॉलेज प्रबंधन को उपलब्ध करा दिया गया है और जैसे ही जांच के अनुमति पुणे की लैब देती है जांच प्रारंभ हो जाएगी.
-के. विजेंद्र पांडियन, डीएम