उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः बीजेपी विधायक संगीता यादव ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

गोरखपुर में बीजेपी विधायक संगीता यादव ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत मुंडेरा में 21 सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया.

gorakhpur news
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान.

By

Published : May 5, 2020, 11:38 PM IST

गोरखपुरः जिले केचौरी चौरा की बीजेपी विधायक संगीता यादव ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को फूल-माला पहनाकर अंग वस्त्र प्रदान किया और उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, नायब तहसीलदार अलका सिंह, क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा, चौरी चौरा व झंगहा थाना क्षेत्र में तैनात सभी पुलिसकर्मी ,स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

कोरोना से जंग में कोरोना वॉरियर्स दिन रात लगे हुए हैं. चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स को क्षेत्रीय बीजेपी विधायक ने सम्मान देकर इनके हौसले को और बल दे दिया. इसके अलावा विधायक ने नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में मोबाइल हैंड वॉश का उद्घाटन कर नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता व अंजेय मिश्रा के नेतृत्व वाली 21 सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया है.

विधायक संगीता यादव ने कहा कि तहसील प्रशासन के कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर उनको हौसले को बढ़ाया गया है. सभी लोग कोरोना को हराने में लगे हुए है, जिससे इस महामारी से लड़ने में बल मिले. केंद्र व राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भूखा न रहे इसका भी जायजा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details