गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा तहसील में 45 राजस्व कर्मचारियों का कोविड-19 रैंडम पूल टेस्टिंग पिछले दिनों किया गया है. गोरखपुर जिले के सदर तहसील में कार्यरत महिला अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने जिले के उच्चस्थ अधिकारियों से यहां के राजस्व कर्मचारियों के कोविड जांच की मांग की थी.
गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. गोरखपुर जिले में भी काफी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग हैं. ऐसे में पिछले दिनों गोरखपुर सदर तहसील में तैनात एक महिला अधिकारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. जांच के पहले गोरखपुर सदर और चौरी-चौरा के महिला अधिकारी एक साथ थीं. सदर तहसील के महिला अधिकारी को कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद चौरी-चौरा तहसील में तैनात राजस्व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया. चौरी-चौरा की महिला अधिकारी को होम क्वारेंटाइन किया गया है.