गोरखपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से उम्मीद भरी खबर आई है. यहां एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है, जिसमें 3 बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. एक बच्चे की हालत नाजुक देख डॉक्टरों से उसे वेंटिलेटर पर रखा है. बाकी बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ रहा है. गोरखपुर में भी कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. डीएम के विजयेंद्र पांडियन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलपति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इन सबके बीच बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज से उम्मीद भरी खबर आई है. यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है.
देवरिया जिले के गौरीबाजार की रहने वाली साल की एक महिला मंगलवार को कोरोना के इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंची. प्रेग्नेंट महिला की हालत गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर पर ड्यूटी कर रही महिला डॉक्टर्स ने उसका प्रसव कराना उचित समझा. डॉक्टरों ने महिला की एंटीजन किट से कोरोना जांच की. इसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद फौरन गर्भवती महिला को पीएमएसएसवाई चिकित्सालय में शिफ्ट किया गया.