गोरखपुर: कोरोनावायरस शहर में फैलाना शुरू हो गया है. सीएम योगी के गृह थाना क्षेत्र गोरखनाथ के रसूलपुर में एक कोरोना मरीज मिला है. इसके बाद पूरे वॉर्ड को सील कर दिया गया है और आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है. रसूलपुर वॉर्ड संख्या 33 के पार्षद प्रतिनिधि अमीरुद्दीन अंसारी ने बताया कि रात करीब 1 बजे खबर आई कि 5-6 दिन पहले मुंबई से लौटा 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक क्षेत्र के कोटेदार का भतीजा है और वह 5 दिन पहले मुंबई से लौटा है.
गोरखपुर में एक और कोरोना मरीज मिला, संख्या बढ़कर 9 हुई - 9 कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इसके बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.
युवक 10 मई को मुंबई से लौटा था. वह दो दिन नौसड़ चौराहे पर अपनी बहन के घर पर रहा और फिर तीसरे दिन तबीयत खराब हुई तो एक दोस्त उसे लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने कोरोना की जांच के लिए उसका सैंपल लिया. शुक्रवार की सुबह जारी रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई.
रसूलपुर के इस युवक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गोरखपुर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. अभी तक मिले सारे मरीज गोरखपुर के देहात क्षेत्रों से थे. यह पहला मरीज गोरखपुर शहर का है. फिलहाल युवक के परिवार वालों और उसके संपर्क में आए सभी लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से जांच के लिए भेजा गया है.