गोरखपुरः जिले में स्थापित उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के दोनों विश्वविद्यालयों का दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित होगा. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. सुबह 10:00 बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 40वां दीक्षांत समारोह शुरू होगा. जिसके समापन के फौरन बाद 1:30 बजे से मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय (MMMTU) का छठवां दीक्षांत समारोह शुरू होगा.
इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगी. यह कार्यक्रम करीब 4:00 बजे तक चलेगा. दोनों विश्वविद्यालयों का एक ही दिन में आयोजन पहली बार राज भवन के सकारात्मक पहल पर हो रहा है. जिससे कई तरह के खर्चों में कमी भी आने की उम्मीद है.
MMMTU और DDU का दीक्षांत समारोह ईटीवी भारत को इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे पी पांडेय ने बताया कि कुल 18 मेधावियों में 35 स्वर्ण पदक वितरित किए जाएंगे. जिसमें अमित यादव ओवर ऑल टॉपर को कुल 6 स्वर्ण पदक मिलेंगे. इस आयोजन में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन होगा. सभी उपाधि प्राप्त करता इस दौरान उत्तरीय और टोपी बनेंगे. कुल 1174 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी.
जिसमें पीएचडी से लेकर स्नातक और परास्नातक की छात्र-छात्राएं शामिल होंगी. उन्होंने बताया कि स्वर्ण पदक विजेताओं में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा लगभग सामान उभर कर सामने आई है. इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी रुड़की के संस्थापक निदेशक प्रोफेसर प्रेमव्रत शामिल होंगे. बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में कुल 800 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में लगी स्क्रीन पर बाकी लोग दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण देख सकेंगे और उपाधियों की प्रक्रिया से जुड़ सकेंगे.
वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विविद्यालय में कुल 45 स्वर्ण पदक राज्यपाल के हाथों में मेधावियों को मिलेगा. जिसमें बेटियों का जलवा कायम है, जिनकी संख्या 32 है. स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 13 है. इसके अलावा 76 स्मृति पदक भी दिए जाएंगे. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने मीडिया को दी है.
इसे भी पढ़ें- पीएम की मुख्यमंत्रियों संग बैठकः मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ- कहा- यूपी से सीखें विकास कैसे होता है
विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालय समेत कुल छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली उपाधियों की संख्या 65,656 होगी. जिसमें छात्राओं की संख्या 43,094 और छात्रों की संख्या 22,562 है. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मंगलवार की देर शाम गोरखपुर पहुंच जाएंगी. वह गोरखपुर विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में निवास करेंगी.