उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डाॅक्टरों ने कहा, पटाखे जलाने से पहले हाथों पर न लगाएं सेनिटाइजर - जिला स्वास्थ्य विभाग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दिवाली पर होने वाली घटनाओं के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम का नबंर भी जारी किया है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी.
जानकारी देते सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी.

By

Published : Nov 13, 2020, 7:44 PM IST

गोरखपुर: दिवाली पर पटाखे जलाते समय सेनिटाइजर का इस्तेमाल न करें. हाथ पर सेनिटाइजर लगाकर पटाखे जलाने से हादस हो सकता है. डाॅक्टरों का कहना है कि लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर दिवाली मनाएं. जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि पटाखे जलाते समय लोग हाथ पर सेनिटाइजर का प्रयोग न करें. संभव हो तो कोरोना को देखते हुए इस बार दिवाली पर पटाखे न जलाएं. दिवाली पर आकस्मिक घटना के लिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी.


सावधानी जरूर बरतें
उन्होंने कहा कि बच्चे हों या युवा, पटाखे जलाते समय सावधानी जरूर बरतें और हाथ में सेनिटाइजर न लगा हो. उन्होंने कहा कि पटाखे जलाते समय आस पास सेनिटाइजर और हाइपोक्लोराइड जैसे पदार्थ न हों. इससे दुर्घटना हो सकती है. सीएमओ ने बताया कि किसी भी आकस्मिक घटना के लिए कंट्रोल रूप की स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा. लोग 0551-2202205 औ 0551-2204196 पर संपर्क कर सकते हैं.

शहर में पटाखे की 359 दुकानें लगी हैं

जिले में 12 स्थानों पर पटाखो की कुल 359 दुकान लगाई गई हैं. कचहरी क्लब का मैदान, डीवी इंटर कॉलेज, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, नीना थापा इंटर कॉलेज, राजकीय कोल्ड हाउस,जनता इंटर कॉलेज, लक्ष्मी शंकर खरे पार्क, दयानंद इंटर कॉलेज, सूरजकुंड, डीएवी डिग्री कॉलेज, चंपा देवी पार्क और सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के मैदान में दुकानें लगाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details