उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर : ट्रेलर की कंटेनर में जोरदार टक्कर, कंटेनर चालक की मौत - गोरखपुर

जिले में सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत चौराहे पर एक ट्रेलर ने खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से कंटेनर पलट गया, जिससे चालक की दबकर मौत हो गई. वहीं अन्य दो ट्रक की भी आपस में भिंड़त हो गई.

ट्रेलर चालक को आई झपकी खड़े कंटेनर में मारी टक्कर, कंटेनर चालक की मौत

By

Published : May 9, 2019, 6:46 PM IST

गोरखपुर : सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत हाईवे चौराहे पर पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रेलर ने पहले से खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण कंटेनर पलट गया, जिससे चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. कंटेनर की टक्कर से आगे खडे़ दो ट्रक भी एक-दूसरे से टकरा गए. इस हादसे से यातायात बाधित हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया.

गुरुवार की सुबह एक ट्रेलर गिट्टी लादकर बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रहा था. जैसे ही भीटी रावत स्थित भागीरथी पेट्रोल पम्प के सामनेट्रेलरपहुंचा चालक को झपकी आ गई. ट्रेलर ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी. कंटेनर चालक अवधेश यादव बदायूं का रहना वाला था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रेलर चालक ने कंटेनर में मारी टक्कर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details