गोरखपुरः विद्युत बकायेदारों और बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग शहरी इलाके में लगातार अभियान चला रहा है. इसी क्रम में बुधवार को सूर्य बिहार कॉलोनी में चेकिंग के दौरान एक उपभोक्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर सूरजकुंड के अवर अभियंता सुनील कुमार यादव पर हमला बोल दिया, जिसमें अभियंता घायल हो गए. घटना तब घटी जब अभियान के तहत अवर अभियंता ने अपनी टीम के साथ आरोपी की दुकान अचानक छापेमारी की.
बिजली चेकिंग के दौरान इंजीनियर पर उपभोक्ता ने किया हमला
यूपी के गोरखपुर में बिजली चोरी की बढ़ रहीं वारदातों को देखते हुए बिजली विभाग ने शहर में अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में छापेमारी के दौरान उपभोक्ता ने अवर अभियंता पर हमला कर दिया. जिससे अवर अभियंता घायल हो गए. आरोपी के खिलाफ बिजली विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
आरोपी पर था 86,000 रुपये का बकाया बिल
उपभोक्ता पर बिजली के बिल मद में 86 हजार 21 रुपये बकाया थे. बिल बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन काटने गए अवर अभियंता सुनील कुमार यादव ने तार काटकर बाइपास बिजली चोरी पकड़ी. इस संबंध में जब उपभोक्ता से पूछा तो वह आग बबूला हो गया. इस पर उसने अपने अन्य साथियों को बुलाकर अवर अभियंता सुनील कुमार यादव पर हमला कर दिया. इस हमले में अभियंता नाले में गिर गए और घायल हो गए. जिसके बाद बिजली विभाग की तरफ से तिवारीपुर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई. इस घटना की जानकारी बिजलीकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक नगर समेत अपने हेडक्वार्टर को भी दी.
तिवारीपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में बक्शीपुर उपखंड के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम का कहना है कि अगर इसी तरह बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमले होते रहे तो शासन के आदेश के अनुरूप काम करना मुश्किल होगा. जबकि इस संबंध में तिवारीपुर थाने का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा लिख दिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. दरअसल बिजली विभाग इस समय बकाया वसूली को लेकर अभियान चला रहा है. यहां तक कि मॉर्निंग वॉक टीम बनाकर भी सुबह-सुबह ही छापेमारी की जा रही है. तमाम उपभोक्ता जो बकायेदार हैं वह बिजलीकर्मियों से अक्सर उलझ जा रहे हैं..