उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सेवायोजन कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया - UP news

गोरखपुर के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सेवायोजन अधिकारी को जबरदस्ती गुब्बारे देने की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

Gorakhpur news
Gorakhpur news

By

Published : Oct 12, 2020, 6:13 PM IST

गोरखपुर:क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से रोजगार देने की मांग कर रहे यूथ कांग्रेस के 6 कार्यकर्ताओं को कैंट पुलिस ने हिरासत में लिया. प्रदर्शनकारी कांग्रेसी सेवायोजन कार्यालय में घुस कर अधिकारियों को जबरन गुब्बारा देने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया.

सेवायोजन कार्यालय में हुई धक्का-मुक्की

कांग्रेस युवा नेता अनिल दुबे के नेतृत्व में पार्टी के 6 कार्यकर्ता कैंट थाना क्षेत्र में स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ती बेरोगारी के विरोध में सेवायोजन अधिकारी को गुब्बारा देने की कोशिश करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद कैंट पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकते हुए बाहर जाने को कहा लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन कार्यालय के बाहर ढकेल दिया.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों में जमकर जोर आजमाइश भी हुई. वे कांग्रेसियों का कॉलर पकड़ते हुए ढकेलकर बाहर ले गए. लगभग आधा दर्जन युवा कांग्रेसियों को कैंट पुलिस ने पकड़ कर थाने की जीप में बैठा लिया और थाने ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details