गोरखपुर: प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोकने पर कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के सामने हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी को सोनभद्र नहीं जाने दिया जाएगा तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी.
गोरखपुर में कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन. गांधी प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन
सोनभद्र में हुए हत्याकांड और घायलों का कुशल क्षेम पूछने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और विधायक अजय सिंह लल्लू को हिरासत में लिए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी, सभी फ्रंटल संगठन और अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हाथों में काली पट्टी बांधकर मौन विरोध किया.
मौन व्रत रखकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और विधायक अजय सिंह लल्लू को सोनभद्र जाने से रोका जाना लोकतंत्र की हत्या है. सोनभद्र में हुए नरसंहार और घायलों के बारे में हाल-चाल पूछना क्या कानूनन अपराध है. प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है और इस जंगलराज के खिलाफ जो भी आवाज उठा रहा है, उसकी आवाज दबाई जा रही है. अगर प्रियंका गांधी को सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों से नहीं मिलने दिया गया तो हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.
-राकेश यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष