उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मुकदमे वापस लेने की मांग - गोरखपुर ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. गोरखपुर में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से पराली जलाने के मामले में जिन किसानों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उन सारे मुकदमों को वापस लेने की मांग की.

etv bharat
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Dec 4, 2019, 2:54 PM IST

गोरखपुर:जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस पार्टी ने गोरखपुर में प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश में किसानों की ज्वलंत समस्या की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर में अपना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

इन मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन

  • किसानों के गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये करने में सहयोग करें.
  • किसानों का बकाया गन्ना मिल को तत्काल भुगतान करें.
  • पराली जलाने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं.

इसे भी पढ़ें-सरकार बताए कहां है हमारी 5 एकड़ जमीन: इकबाल अंसारी

उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से निकम्मी हो चुकी है. वह सिर्फ किसानों का उत्पीड़न कर रही है. फर्जी तरीके से किसानों पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. हमारी मांगे हैं कि लगभग 500 किसानों पर जो मुकदमा दर्ज हुआ है, उसे तत्काल यह सरकार वापस ले नहीं तो हम आंदोलन करेंगे.
-निर्मला पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details