गोरखपुर:जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस पार्टी ने गोरखपुर में प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश में किसानों की ज्वलंत समस्या की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर में अपना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं.
इन मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन
- किसानों के गन्ने का समर्थन मूल्य 450 रुपये करने में सहयोग करें.
- किसानों का बकाया गन्ना मिल को तत्काल भुगतान करें.
- पराली जलाने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं.