गोरखपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान एनआरयू (नेशनल रजिस्टर फॉर अनइंप्लॉयमेंट) के पोस्टर को जारी करते हुए रजिस्टर को केंद्र सरकार से तैयार कराने की मांग की है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर का पोस्टर किया जारी. पोस्टर में एक तरफ एनआरयू और दूसरी तरफ लिखा है ऑटो सेक्टर में सिर्फ 4 महीने में ही 3 लाख 50 हजार लोग बेरोजगार हुए. ऑटो सेक्टर पर पड़ी मंदी की मार, लाखों लोग हुए बेकार. बेरोजगारी रजिस्टर की मांग करें और मिस्ड कॉल दें लिखा हुआ है.
युवाओं को बेरोजगार करने का लगाया आरोप
इस पोस्टर को गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार पर युवाओं को बेरोजगार करने का आरोप लगाया. वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार एनआरयू को जारी करे, जिससे देश की करोड़ों जनता को यह पता चल सके कि इस सरकार में कितने युवा बेरोजगार हुए हैं.
पूरे देश में चल रहा राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर अभियान
इंजीनियर अभिजीत पाठक ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर पूरे देश में एक अभियान चलाया जा रहा है. इसमें नेशनल रजिस्टर फॉर अनइंप्लॉयमेंट जिसे राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर भी कहा जा सकता है. इस रजिस्टर के तहत सरकार द्वारा छिपाये जा रहे बेरोजगारी के आंकड़ों को उजागर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: रिटारयमेंट के पहले डीजीपी ओपी सिंह का यूपी पुलिस को धन्यवाद