गोरखपुरः पीपली लाइव फिल्म का गाना महंगाई डायन खाए जात है, अपने समय में बहुत ही पॉपुलर हुआ था. इस गाने को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया था. उसी गाने को कांग्रेस पार्टी फिर से आमजन के बीच लाई है. लेकिन एक अनोखे अंदाज में. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम घूम कर आम लोगों को मिठाई खिलाते हुए महंगाई को डायन नहीं बल्कि मौजूदा सरकार की डार्लिंग बता रही है. वहीं हाथों में कटोरा पीटते कांग्रेसी ये मांग कर रहे हैं कि जो कार्य कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में नहीं किया, वो कार्य भाजपा सरकार ने कुछ सालों में कर दिखाया है. जिसके लिए किस्मत के धनी प्रधानमंत्री बधाई के पात्र है. ऐसे में बढ़ती हुई महंगाई को जल्द से जल्द वापस लिया जाए.
कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता, कांग्रेस नेता अनवर हुसैन के नेतृत्व में बेतियाहाता, ट्रांसपोर्ट नगर, मुंशी प्रेमचंद्र पार्क, फल मंडी सहित अन्य जगहों पर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. हाथों में अलग-अलग पोस्टर लेकर ताली और कटोरा पीटते हुए आम लोगों को रोककर उन्हें बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया.