गोरखपुर : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि भाजपा की सरकार में महंगाई चरम पर है. इससे पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडई चरम पर थी. जनता यह सब देख रही है और परेशान भी है. इस समस्या का हल अगर कोई कर सकता है तो वह कांग्रेस ही है. अजय राय मंगलवार को गोरखपुर में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के राज्यपाल रहे महावीर प्रसाद की 13वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महावीर प्रसाद को कांग्रेस में बाबूजी के नाम से पुकारा जाता था. उनका पूरे समाज के लिए प्रेरणा है. एक ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने और राजनीति में केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्यपाल तक का पद सुशोभित किया.
गोरखपुर के उज्जरपार गांव में महावीर प्रसाद की पुण्यतिथि पर प्रतिमा का लोकार्पण करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय. कांग्रेस की सरकार ने चलाया था महंगाई के खिलाफ अभियान
कांग्रेस नेता ने कहा कि जिला और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले कांग्रेस के ऐसे योद्धा को नमन करते हुए हम गौरवान्वित हैं. उनकी जन्म भूमि उज्जरपार में उन्हें आने का आज अवसर मिला है. अजय राय ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने महंगाई के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन आज इसपर कोई बोलने वाला नहीं है. चीनी मिल आज दुर्दशा की शिकार हो गई हैं. इस क्षेत्र में चीनी मिल की देन महावीर प्रसाद की ही थी. सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार में गुंडई चरम सीमा पर थी. कहा कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है. अब मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बनेगी. आने वाले समय में कांग्रेस की हर प्रदेश में सरकार बनेगी.
विधायक, सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे महावीर प्रसाद
11 नवम्बर 1939 को गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के ग्राम उज्जरपार में अमर प्रसाद और उदासी देवी के घर जन्मे महावीर प्रसाद की प्राथमिक शिक्षा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगहा में हुई. गांधी इंटर कॉलेज महुआपार से इंटर की परिक्षा उत्तीर्ण की. गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक हुए. लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी किया. महावीर प्रसाद हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी का ज्ञान रखते थे. 1974 में कांग्रेस से बांसगांव के विधायक चुने गए. 1980 ,1985,1989 व 2004 में बांसगांव से सांसद चुने गए. 1990 से 2002 तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव रहे. केंद्र सरकार में रेल मंत्रालय, इस्पात एवं खान, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री रहे. वह हरियाणा के राज्यपाल भी रहे.
कमजोर तबके के लिए हमेशा किया काम
महावीर प्रसाद छात्र जीवन से समाज के कमजोर वर्गों और दलितों के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य करते रहे. 1 अगस्त 1996 को अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद ने अमृतसर में आयोजित एक भव्य समारोह में बाबू जगजीवन राम अवार्ड से उन्हें सम्मानित किया था. इन्होंने इस अवार्ड से प्राप्त एक लाख रुपये बाबा साहब भीमराव आंबेडकर स्मृति संस्थान को दान स्वरूप भेंट कर दिए. महावीर प्रसाद ने सर्व समाज में शिक्षा की अलख जगाने के लिए स्व. उदासी देवी शिक्षा एवं जनसेवा संस्थान की स्थापना कर बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना की. 28 नवंबर 2010 को इनका निधन हो गया.
यह भी पढ़ें : 30 नवंबर को गोरखपुर में होगा 13 सौ करोड़ का निवेश, गीडा के स्थापना दिवस पर मिलेगी सौगात
यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक राजेश त्रिपाठी का दावा : उनकी शिकायत पर ही शुरू हुई जांच, जब्त की गई विनय शंकर की 73 करोड़ की संपत्ति