उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MHRD की रिपोर्ट का संज्ञान लें पीएम मोदी, नहीं तो बेरोजगार उनको सत्ता से बाहर कर देंगे: कांग्रेस - three years of demonetization

आज नोटबंदी के पूरे तीन साल बीतने पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी का निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कोशिशों के बाद भी देश में युवाओं के लिए रोजगार की स्थिति बेहद शर्मनाक है.

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्र सरकार के खिलाफ दिया बयान

By

Published : Nov 8, 2019, 9:05 PM IST

गोरखपुर: नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस मोदी सरकार के इस फैसला का आज देश भर में विरोध कर रही है. कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले को भारतीय अर्थव्यवस्था की 'बरसी' करार दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव बल्लभ ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लाख ढोल पीटे, लेकिन नतीजे बेहद शर्मनाक हैं.

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्र सरकार के खिलाफ दिया बयान.

बेरोजगारी के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार
पेशे से शिक्षक कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. गौरव बल्लभ ने देश में बढ़ती बेरोजगारी और बंद होते उद्योग धंधों के लिए मोदी सरकार की नोटबंदी के फैसले को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि दुनिया के किसी भी अर्थशास्त्री ने नोटबंदी को अच्छा नहीं बताया था, उसके बावजूद भी मोदी सरकार ने न जाने क्या सोचकर इसे लागू कर दिया.

नोटबंदी और जीएसटी ने देश की आर्थिक व्यवस्था को चौपट कर दिया है. इन्हीं कारणों से आज देश का नौजवान सड़क पर घूम रहा है. नौजवानों के भरोसे सत्ता में आई मोदी सरकार के खिलाफ अब नौजवानों का मूड बन चुका है, इसलिए वह दिन दूर नहीं जब 303 का बहुमत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी 3 सीट पर आकर सिमट जाएगी.

पीएम मोदी को एमएचआरडी मिन्स्ट्री के रिपोर्ट को संज्ञान में लेना चाहिए, जिसमें यह लिखा था कि देश में बेरोजगारी रोकना है तो शिक्षा पर लगाम लगानी होगी. मंत्रालय के रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षा के बढ़ने से बेरोजगारी में इजाफा हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:- स्वच्छता की मिसाल बने 'झाड़ू वाले बाबा', 10 साल से कर रहे मोहल्ले की सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details