गोरखपुर: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवाह्रन पर 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ रैली' की जा रही है. ये रैली केंद्र और प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, महिलाओं पर अत्याचार, बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, हर दिन हत्या और लूटपाट के विरोध में है. रामलीला मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कार्यक्रम प्रभारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की.
बैठक में कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधायक अशरफ यू अहमद, हरिद्वार पांडे, पूर्व सांसद प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी, पूर्व सांसद और मेयर प्रत्याशी डॉ. सुरहिता करीम ने जिला कांग्रेस कमेटी व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद हुए. बैठक में 14 दिसंबर को 'भारत बचाओ महारैली' 'चलो दिल्ली' कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई. वहीं कार्यक्रम में गोरखपुर जिले से 1000 से ज्यादा कांग्रेसियों को दिल्ली के रामलीला मैदान में ले जाने के लिए ब्लॉक, तहसील और वार्ड स्तर पर बैठक लेकर निमंत्रण देने की बात पर भी बातचीत की गई.