उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः नागरिकता संशोधन बिल की छायाप्रति को जलाकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने नागरिकता संशोधन बिल की छायाप्रति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

By

Published : Dec 11, 2019, 11:08 PM IST

etv bharat
कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन.

गोरखपुर: जिला कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल की छायाप्रति जलाकर अपना विरोध जताया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि आरएसएस के विधान को भारत का संविधान नहीं बनने देंगे. नागरिकता संशोधन बिल नहीं बल्कि आरएसएस की शह पर वर्तमान सरकार बिल थोप रही है. संविधान को कमजोर करने की कड़ी है और देश में भाईचारा समाप्त करने की पुरजोर कोशिश है.

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेसियों विरोध प्रदर्शन.

देश और देशवासियों को कमजोर करने का बिल
निर्मला पासवान का कहना है कि सरकार असल मुद्दों पर काम न करते हुए फालतू के कामों पर ज्यादा ध्यान दे रही है. यह बिल आने वाले समय में देश और देशवासियों को कमजोर करने की कड़ी है. सरकार अगर समय रहते इस बिल को वापस नहीं लेती है. तो इसके खिलाफ प्रदेश और जिला मुख्यालय पर भारत बचाओ महारैली '14 दिसंबर दिल्ली चलो' से लौटकर आने के बाद जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: बीएचयू एसबीडीवी से असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान ने दिया इस्तीफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details