उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में जलजमाव, कांग्रेसियों ने सड़क पर मछली मार किया प्रदर्शन - बारिश ने नगर निगम के दावों की खुली पोल

यूपी के गोरखपुर जिले में शहर के कई प्रमुख इलाकों में बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोध का एक नया हथकंडा हाथ लग गया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में मछली मारने के जाल को लेकर सांकेतिक रूप से मछली मार कर अपना विरोध दर्ज कराया.

जलभराव के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी
जलभराव के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी

By

Published : Sep 15, 2020, 11:17 PM IST

गोरखपुरः चंद घंटों की बारिश ने नगर निगम के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी. शहर के कई प्रमुख इलाकों में बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विरोध का एक नया हथकंडा हाथ लग गया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में मछली मारने के जाल को लेकर सांकेतिक रूप से मछली मार कर अपना विरोध दर्ज कराया. सड़कों पर ऐसा करता देख आने-जाने वाले लोग हैरानी में पड़ गए और उन्होंने भी नगर निगम को जमकर कोसा.

गोरखपुर में चंद घंटे हुई मूसलाधार बारिश के बाद चारों ओर पानी लग गया. बेतियाहाता जैसे पाश एरिया में भी सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अनूठा विरोध जताने का मौका मिल गया. कांग्रेस नेता अनवर हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्ता बेतियाहाता में तालाब बनी सड़क पर हाथों में मछली मारने का जाल लेकर पहुंच गए और सड़क पर मछली पकड़ने का सांकेतिक विरोध जताया. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. हर बारिश में इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यह मुख्यमंत्री का शहर है और यहां पर नगर निगम के झूठे दावों की पोल खोल कर इस बारिश ने रख दी है.

कांग्रेस नेता अनवर हुसैन ने कहा कि वे लोग अनूठे अंदाज में तालाब बनी बेतियाहाता जैसे पाश इलाकों की सड़कों पर मछली पकड़ कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. आज चंद घंटों की बारिश में आधा शहर पानी-पानी हो गया. नगर निगम के आला अधिकारियों को शहर की हालत से कोई लेना-देना नहीं है. करोड़ों रुपयेे नाला-नाली के साफ-सफाई के नाम पर नगर निगम खर्च करता है, लेकिन इन सारे दावों की पोल इस बारिश ने खोलकर रख दी है. लगता ही नहीं कि यह मुख्यमंत्री का शहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details