उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: मासूम की हत्‍या के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सीबीआई जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में नाबालिग की अपहरण के हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर कांग्रेस ने यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की है.

etv bharat
यूपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Jul 28, 2020, 7:09 PM IST

गोरखपुर:जिले में 14 साल के मासूम की हत्‍या के मामले में कांग्रेस जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. टाउनहॉल गांधी प्रतिमा पर बच्‍चे को श्रद्धांजलि देने आए कांग्रेसियों ने यूपी सरकार से इस्‍तीफे की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस बीच नारेबाजी करते हुए प्रदेश में अराजकता और गुंडाराज को चरम पर पहुंचाने को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाया.

नाले में मिला था बच्चे का शव
पिपराइच इलाके के जंगल छत्रधारी मिश्रौलिया में एक करोड़ की फिरौती के लिए 14 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि रविवार की दोहपर 12 बजे के आस-पास बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद शाम 5 बजे उसकी गला दबाकर हत्‍या करने के बाद उसकी लाश को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है.

कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष निर्मला पासवान ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 लाख रुपये देने से वो मासूम वापस नहीं आ जाएगा. भाजपा सरकार में गुंडाराज चरम पर है. हत्‍या, अपहरण और बलात्‍कार जैसी वारदातें हो रही हैं. पिपराइच में मासूम की हत्‍या की घटना इसका उदाहरण है. भाजपा सरकार में नए अपराधी पैदा हो रहे हैं. जनता को गुमराह कर शव को जबरदस्‍ती जलवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details